*झिरनिया। खरगोन*
श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर समिति चिरिया के तत्वाधान में
*विशाल निशुल्क कान, नाक ,गला एवं सिर, मुख, गला चिकित्सा शिविर हुआ संपन्न*
*65 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया*
चिरिया
चिरिया में आज हायर सेकेंडरी स्कूल में
इन्दौर की
वेलो ई.एन.टी. हॉस्पिटल, (वेलो हेल्थ एंड वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड की इकाई) की डॉ. संध्या जैन एमबीबीएस, डीएलओ शिक्षण टीम द्वारा 65 मरीजों की जांच एवं परामर्श किया जिसमें
कान, नाक, गले की निःशुल्क जांच की गई और उन्हें मुफ़्त में दवाई गोलीया वितरित कि गई। शिविर की शुरुआत ग्राम के वरिष्ठ व्यापारी लक्ष्मण सेठ से मां सरस्वती जी की फोटो पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना से की गई ।इस अवसर पर
खेड़ापति हनुमान मंदिर समिति के सभी सदस्य जिसमें रौनक अग्रवाल, अनिल गुप्ता , शेखर वर्मा , सेठी हिर्वे , सोनू
अग्रवाल,विकास सावले,
अर्जुन पवार, कमल खांडे, अजय भालसे, देवा मालवीय,विकास वर्मा, सुयश अग्रवाल, आकाश जयसवाल, नटवर राठौर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए डॉक्टरो को प्रस्तथी पत्र देकर सम्मानित किया।
इस संबंध मे डॉक्टर संध्या जैन ने बताया कि अधिकाश मरीजो को एलर्जी की समस्या थी ,नाक की हड्डी बड़ जाने से भी इस प्रकार की समस्या आती हैं। 65 मरीज देखे हैं सभी को दवाई गोली दी गई।
*झिरन्या से संवाददाता दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*