आम्बुआ थाना प्रभारी मोहन डावर सड़क दुर्घटना में हुए घायल
आलीराजपुर_आलीराजपुर जिले के आम्बुआ थाना प्रभारी.मोहन डावर रविवार शाम को दुर्घटना का शिकार हो गए। डावर निजी बोलेरो से एक अन्य पुलिसकर्मी जयराम डावर के साथ जा रहे थे, तभी पटेल फलिया के समीप ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में डावर व जयराम डावर को चोटें आई है, लेकिन दोनों खतरें से बाहर है। दोनों का जिला अस्पताल अलीराजपुर में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य का जायजा लिया तथा घायलों के बेहतर उपचार हेतु चिकित्सकों को निर्देशित किया। वहीं जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।