जागरूकता बढ़ाना और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के वैश्विक प्रयासों को प्रोत्साहित किया गया।
(बीजाडांडी) श्रीमान वनमंडलअधिकारी पश्चिम (सा.)वनमंडल मंडला के दिशा निर्देशअनुसार एवं श्रीमान उपवनमंडल अधिकारी निवास(सा.) के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र बीजाडांडी में दिनांक 25/5/25 दिन गुरुवार को बीट पड़रिया के वनग्राम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जैव विविधता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती स्वाति यादव वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी बीजाडांडी द्वारा ग्रामीण/समिति सदस्यों एवं तेंदूपत्ता संग्रहको को वन,वन्यप्राणी सुरक्षा,वनों की अग्नि से सुरक्षा एवं जैव विविधता की के महत्व के प्रति आम जनता में जागरूकता बढ़ाना और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के वैश्विक प्रयासों को प्रोत्साहित किया गया। भारत एक जैव विविधता से समृद्ध देश है और इस कड़ी में मंडला जिले में भी अपनी जैव विविधता के लिए पूरी दुनिया में अपना नाम स्थापित किया है यहां विभिन्न प्रकार के अन्य जीव,पौधे और परिस्थितिकीय तंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्री गंगाराम वरकडे़ , भूतपूर्व सरपंच,श्री नोखेलाल विश्वकर्मा भूतपूर्व उपसरपंच,श्री गनेशा मरावी अध्यक्ष वन सुरक्षा समिति पड़रिया, श्री रामलाल कुलस्ते वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष डूंगरिया एवं वन परिक्षेत्र बीजडंडी से श्री राजेश कुमार सोनी वनपाल,श्री दिलीप कुमार साहू कार्यवाहन वनपाल,श्री प्रकाश बिलठरिया वनरक्षक,श्री राजेंद्र भारतीय वनरक्षक एवं अन्य वन कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजेंद्र श्रीवास
प्राईम्स टीवी न्यूज़
मंडला