चार पहिया वाहन ने बाइक चालक को मारी टक्कर,चिचली पंचायत के सचिव हुए घायल,इंदौर किया रेफर
लगातार तीसरे दिन में चौथा सड़क हादसा
चार पहिया वाहन ने बाइक चालक को मारी टक्कर पंचायत के सचिव हुए घायल इंदौर किया रेफर
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
मुम्बई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार तीसरे दिन में चौथा सड़क हादसा निमरानी के पास हुआ, जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलगांव निवासी राकेश पटेल, जो कि ग्राम चिचली में सचिव के पद पर कार्यरत हैं, अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी सेंधवा से इंदौर की ओर तेज़ रफ्तार से आ रही एक सफेद रंग की ईकको गाड़ी (MH 19 DY 5082) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राकेश बाइक समेत सड़क किनारे ढलान में जा गिरे। ओर इक्को वाहन भी अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर दूर जाकर माया कंपनी की दीवार से टकरा कर रुका।
हादसे की आवाज सुनकर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण और राहगीर इकट्ठा हो गए। एम्बुलेंस के पहुंचने में देर होती देख, स्थानीय लोगों ने घायल को निजी वाहन से धामनोद के सरकारी अस्पताल पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद राकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही खालटका पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को सड़क से हटाकर यातायात को नियंत्रित किया। पुलिस ने हादसे की जांच प्रारंभ कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर ओवरस्पीडिंग आम हो गई है और प्रशासन द्वारा कोई सख्ती नहीं दिखाई जा रही है। क्षेत्रवासियों ने हादसों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए प्रशासन से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है।