Breaking News in Primes

ग्राम पंचायत बलडी में, गांव में फैली गंदगी, रास्ते पर बह रहा गंदा पानी*

0 107

*धुलकोट। बुरहानपुर*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

*ग्राम पंचायत बलडी में, गांव में फैली गंदगी, रास्ते पर बह रहा गंदा पानी*

धुलकोट से बड़ी खबर, बुरहानपुर जिले के ग्राम पंचायत बलडी में सारे ग्राम में इतनी गंदगी फैली है कि वह ग्राम नहीं बल्कि एक गटल लगता है। और गंदगी से फैलती बदबू इतनी खतरनाक है कि आप वहां पर मात्र 5 मिनट खड़े हो जाओ तो आप उल्टी करके ही दम तोड दोगे तुम इस बात से ही अंदाज लगा सकते हों कि वहां के ग्रामीण किस तरह से जिंदगी गुजार रहे हैं। जब हमने लोगों से पुछा की आप लोगों ने इस बात की सुचना अपने सरपंच व सचिव को दि या नहीं तब ग्रामीण जनों ने कहा की उसकी शिकायत करते करते हम थक चुके हैं मगर हमारे हर एक घर से रोज कोई ना कोई इस गंदगी की वजह से बिमार पड़ता है। जब हम लोगों इस बात को केमरे में केद करना चाहते सारे ग्रामीण डर गये और हमरे कैमरा मैन से यह विनती करने लगे की यह का सरपंच व सचिव बहुत दबंग है। अगर हमारा विडीया या फोटो देख लिया तो वह हमे घर से बे घर कर देंगा अब आप ही फ़ैसला करके बताओं की मोदी राज डबल इंजन सरकार क्या कर रही है। अगर इसी तरह चलता रहा तो गरीब वा मासुम लोग क्या करेंगे शासन व प्रशासन से विनती है कि इन लोगों को जल्द से जल्द गंदगी मुक्त करके शुद्ध व साफ सुथरा माहोल प्रदान करे

 

*धुलकोट से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!