सड़क सुरक्षा नियमों से परिपूर्ण वाहनों को रोक कर यातायात प्रभारी ने गुलाब से किया स्वागत
सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने प्रहलाद कुमार साहू की अनोखी पहल
सड़क सुरक्षा नियमों से परिपूर्ण वाहनों को रोक कर यातायात प्रभारी ने गुलाब से किया स्वागत
सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने प्रहलाद कुमार साहू की अनोखी पहल
दंतेवाड़ा: पिछले कुछ दिनों से दंतेवाड़ा जिले के यातायात प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू द्वारा सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था जिसके तहत रोजाना सड़को पर वाहनों की कड़ी जांच पड़ताल की जा रही थी और वाहनों पर अवैध तरीके से एलईडी लाईट न लगाने/सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग करने/ शराब सेवन कर वाहन न चलाने/बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने/मालवाहक वाहनों पर सवारी न ले जाने तथा नाबालिग बच्चों को दो पहिया-चार पहिया वाहन चलाने न देने के संबंध में समझाईश देने के साथ अवैध तरीके से एलईडी लाईट लगाने वाले सभी 21 बड़ी वाहनों, 03 बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले कुल 24 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 22500 (बाईस हजार पांच सौ रूपये ) का समन शुल्क वसूल किया। तथा भारी मात्रा में एलईडी लाईट जप्त किया गया। और आज यातायात प्रभारी दंतेवाडा प्रहलाद कुमार साहू द्वारा हाईवे पर यातायात नियम का पालन करने वाले/हेलमेट/सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। उनकी इस अंदाज की लोगो द्वारा सराहना की जा रहा है।