Breaking News in Primes

जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत भैयाथान में ली समीक्षा बैठक*

0 42
  • *जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत भैयाथान में ली समीक्षा बैठक*

 

हेडलाइन

सुरजपुर

जिला पंचायत सीईओ ने पांच सचिवों के उपर जारी कीया कारण बताओं नोटिस

 

दैनिक

प्राईम संदेश सूरजपुर छत्तीसगढ़

स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी

 

भैयाथान सुरजपुर जिले में आवास निर्माण की प्रगति को लेकर सीईओ जिला पंचायत ने भैयाथान जनपद पंचायत के सभा कक्ष में जनपद सीईओ के साथ सब इंजीनियर्स, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक व सचिव, रोजगार सहायक की हितग्राही वार समीक्षा की गई जिसमें पांच सचिवों को अनुपस्थित रहने से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं अघीनापुर के रोजगार सहायक को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है।

बैठक में समीक्षा के दौरान आवास निर्माण अनुपस्थित रहने सचिवों को सीईओ जिला पंचायत ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें ग्राम पंचायत कपसारा सचिव जुगेश्वर पैकरा,ग्राम पंचायत डुमरिया के सचिव घरभरन राम,एवं ग्राम पंचायत मोहली के सचिव मदनेश्वर कुशवाहा, ग्राम पंचायत बरौधी के सचिव कवलसाय पैकरा, ग्राम पंचायत बड़सरा, बासापारा, सोनपुर (सी) डबरीपारा के सचिव अर्जुन सिंह, ग्राम पंचायत अघीनापुर के सचिव चेयरलाल सहित इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कमलेश नंदिनी साहू ने सभी पंचायतों में चल रहे पीएम आवास निर्माण के प्रगति के बारे में पंचायतवार जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से पिछले 15 दिनों के दौरान फील्ड में किए गए निरीक्षण और हितग्राहियों से मुलाकात के संबंध में जानकारी ली। सीईओ साहु ने बैठक में ग्रामीण स्तर पर मिल रही शिकायतों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीएम आवास का काम सर्वोच्च प्राथमिकता का है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी आवास निर्माण की प्रगति के लिए दिए गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। आगे नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। जिसके काम में लापरवाही मिली उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वहीं अघीनापुर के रोजगार सहायक मुकेश कुमार यादव को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!