Breaking News in Primes

कौशाम्बी: सदस्य, उ0प्र0 किन्नर कल्याण बोर्ड ने ट्रान्सजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों की शिक्षा, चिकित्सा एवं सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में अधिकारियां के साथ समीक्षा बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

0 6

News By- हिमांशु उपाध्याय

कौशाम्बी: मा0 सदस्य, उ0प्र0 किन्नर कल्याण बोर्ड, लखनऊ/महामण्डलेश्वर-सुश्री कौशिल्या नन्द गिरि (टीना मॉ) द्वारा आज मा0 कांशीराम अतिथि गृह ओसा, मंझनपुर में ट्रान्सजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों की शिक्षा, चिकित्सा एवं सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियां के साथ समीक्षा बैठक की गई।

समीक्षा बैठक में मा0 सदस्य/महामण्डलेश्वर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निवासरत ट्रान्सजेण्डर बच्चों को चिन्हित कर उनकी शिक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने अस्पतालों में ट्रान्सजेण्डरों के इलाज के लिए अलग से एक वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रां में निवासरत ट्रान्सजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों के लिए अलग से शौचालय बनवाने के निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को दियें। उन्होंने कहा कि पेंशन योजनान्तर्गत जनपद में निवासरत ट्रान्सजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है, ऐसे पात्र लोगों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से शत-प्रतिशत लाभान्वित कराया जाय।

मा0 सदस्या ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन ट्रान्सजेण्डरों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त हुआ है, ऐसे ट्रान्सजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत योजना का लाभ दिलाया जाय। उन्होंने निःशुल्क आवास की समीक्षा के दौरान कहा कि किन्नर समुदाय के 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को आवास सम्बन्धी समस्या होने की स्थिति में वृद्धावस्था में आवासित कराया जाय एवं उन्हें भोजन, वस्त्र एवं दैनिक उपयोग की वस्तुये निःशुल्क उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि किन्नर समुदाय के व्यक्तियों को पहचान पत्र निर्गत किये जाने के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित पोर्टल http://transgender.dosge.gov.in  पर उभयलिंगी व्यक्तियां का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किये जाने का प्राविधान है, जिसमें कुल 06 लोगों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है, जिसके सापेक्ष 03 व्यक्तियों को जिलाधिकारी द्वारा पहचान पत्र तथा प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक ट्रान्सजेण्डर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपना पहचान पत्र बनवायें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्री अजेन्द्र, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हिन्द प्रकाश मणि एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!