Breaking News in Primes

ग्राम पंचायत चोपड़ा कलां में मची HPL की धूम, नाइट टूर्नामेंट का आनंद ले रहे दर्शक

खिलाड़ियों का उत्साह बड़ा रहे रहवासी, 3 से 4 टीमें रोज खेल रहीं है मैच 

0 96

ग्राम पंचायत चोपड़ा कलां में मची HPL की धूम, नाइट टूर्नामेंट का आनंद ले रहे दर्शक

 

खिलाड़ियों का उत्साह बड़ा रहे रहवासी, 3 से 4 टीमें रोज खेल रहीं है मैच

 

अमित सेन

8085661177

भोपाल! ग्राम पंचायत चोपड़ा कला में HPL हुज़ूर प्रीमियर लीग नाइट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। हर रोज शाम 8 बजे से नाइट टूर्नामेंट में मैच शुरू किये जाते है जिसमें कई गाँवों की टीम हिस्सेदारी लें रहीं है। आयोजक रामबाबू मीना ने बताया की ग्राम चोपड़ा कला में प्रथम वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों के द्वारा भी हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है और क्षेत्र की जनता भी रोज टूर्नामेंट का आनंद लेने आ रहीं है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा बाहर से आने वाली टीमों का भी उत्साहवर्धन किया जा रहा है!

रामबाबू मीना ने बताया की टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आयोजन समिति द्वारा निर्धारित 2100/- रूपये इंट्री फीस रखी गई है साथ ही फाइनल मैच जीतने वाली टीम को प्रथम पुरुस्कार के रूप में 51000/- रूपये दिए जाएंगे एवं 2nd उपविजेता को हमारे द्वारा 21000/- रूपये का पुरुस्कार दिया जाएगा !

 

उत्सव की तरह चल रहा टूर्नामेंट, दिख रही खेल भावना

 

HPL कमेटी अध्यक्ष रामबाबू ने बताया की प्रथम वर्ष हमारे ग्राम चोपड़ा में टूर्नामेंट करवाया जा रहा है मगर आस पास के रहवासी एवं ग्रामीणों द्वारा त्यौहार की तरह टेनिस बॉल टूर्नामेंट का आनंद लिया जा रहा है जिस तरह किसी भी त्यौहार की धूम 1 महीने तक रहती है ठीक उसी तरह इस टूर्नामेंट की धूमधाम भी अगले 1 महीने तक रहने वाली है !

 

प्रथम विजेता को मिलेगी विधायक से विधायक ट्राफी

 

चोपड़ा कला में चल रहें इस टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 51,000 /- रूपये के पुरुस्कार के साथ ही हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा विधायक ट्राफी देकर भी सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही उपविजेता को 21,000/- रूपये की इनामी राशि दी जाएगी !

 

HPL ( हुज़ूर प्रीमियर लीग ) में इनका मिला अहम योगदान

 

हुज़ूर प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले कई तरह की अहम तैयारी की गई जिनमें इन सभी ने अपनी-अपनी अहम जिम्मेदारीयां बखूबी निभाई है जिनमें केदार मीना , मंजीत मीना, शुभम साहू, अरुण मीना, जीतेन्द्र मीना, विवेक मिश्रा, रोहित भार्गव, अजय मीना, जग्गू लोधी, अरुण शर्मा , विकास मीना ,दयाल लोधी , सचिन विश्वकर्मा, अज्जू कुशवाह, अंकित साहू , उदय मीना, इत्यादि का सहयोग रहा है !

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!