Breaking News in Primes

प्रशासन द्वारा भेजे गए विस्थापन नोटिस को वार्डवासियों ने किया अस्वीकार

एनएमडीसी और पालिका वार्डवासियों के साथ बैठक कर उचित रास्ता निकाले

0 331

प्रशासन द्वारा भेजे गए विस्थापन नोटिस को वार्डवासियों ने किया अस्वीकार

 

एनएमडीसी और पालिका वार्डवासियों के साथ बैठक कर उचित रास्ता निकाले

 

किरंदुल: आज दिनांक 19/05/2025 को अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से वार्ड क्रमांक 12, फाईनोर कैम्प, किरंदुल में 50 वर्षों से अधिक समय से रहने वाले निवासियों को विस्थापित करने के लिए नोटिस नगर पालिका प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिए जाने पर वार्डवासियों द्वारा उसका विरोध किया गया। वार्डवासियों ने यह कहकर नोटिस नहीं लिया कि विगत दिनों बैठक में विस्थापन संबंधी सुझाव दिए गए थे, जिसके संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई। और सीधे सीधे नोटिस थमाने की कोशिश की गई जिसका वार्डवासीयो के द्वारा भारी विरोध कि गई। साथ ही इस संबंध में नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों को कोई भी जानकारी नहीं दी गई। वार्डवासियों ने कहा कि इस गंभीर विस्थापन के मुद्दे पर एनएमडीसी एवं प्रशासन जल्दबाजी न करे तथा इतने वर्षों से निवासरत काबीजो के लिए मानवीय आधार पर उचित निर्णय प्रशासनिक अधिकारियों, एनएमडीसी के अधिकारी एवं नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों द्वारा वार्ड नंबर 12 के वार्डवासियों के साथ बैठक कर लिया जाए। इस संबंध में सभी वार्डवासियों ने मिलकर किरंदुल नगर पालिका अध्यक्षा रूबी शैलेन्द्र सिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि भूषण महापात्र को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पार्षद के साजी, पार्षद राजकुमार सोनी, अनिल मरकाम, नरसिम्हा राव, सुरेश, सागर, अन्नू छतरी एवं समस्त वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!