Breaking News in Primes

शातिर हथियार तस्कर व SOG व पिपरी पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, अपराधी के पैर में लगी गोली 

0 217

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशांबी जिले में शुक्रवार रात एसओजी और पिपरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब अवैध हथियारों की सप्लाई में लिप्त एक शातिर तस्कर मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान प्रयागराज के वांछित अपराधी के रूप में हुई है, जो पूर्व में गौ-तस्करी के मामले में भी फरार चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को रात्रि करीब 7:45 बजे थानाध्यक्ष/प्रभारी एसओजी सिद्धार्थ सिंह थाना पिपरी टीम के साथ कसेंदा बॉर्डर के समीप अपराधियों की धरपकड़ के सिलसिले में मौजूद थे। इसी दौरान प्रयागराज की ओर से आ रहा एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार नजर आया। पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उसे रोकने का प्रयास किया, मगर युवक ने रफ्तार बढ़ाकर भागना शुरू कर दिया।

एसओजी व थाना पिपरी की संयुक्त टीम ने तत्काल पीछा करते हुए पिपरी के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर बबूल और सरपत के झाड़ों के बीच बनी कच्ची सड़क से भागने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक गड्ढे में फिसल गई और वह पैदल भागा। रोकने पर उसने पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से तीन राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अबू तालिब पुत्र अबरार निवासी मुबारकपुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज (हाल पता – हटवा, थाना पूरामुफ्ती) के रूप में हुई है। उसके पीठ पर बंधे पिट्ठू बैग की तलाशी में 5 अवैध तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस और एक अन्य अवैध तमंचा मिला।

 

पूछताछ में अबू तालिब ने खुलासा किया कि वह उक्त हथियारों को बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था। उसने यह भी स्वीकार किया कि जनवरी 2025 में वह डीसीएम ट्रक से गौवंश बिहार ले जा रहा था, जिसे चंदौली पुलिस ने पकड़ा था। तब वह मौके से फरार हो गया था और थाना अलीनगर, जनपद चंदौली से वांछित चल रहा है।

*बरामदगी का ब्यौरा:*

315 बोर के 03 खोखा कारतूस

315 बोर के 08 जिंदा कारतूस

315 बोर के 05 अवैध देशी तमंचे

312 बोर का 01 अवैध देशी तमंचा

312 बोर के 02 जिंदा कारतूस

01 पिट्ठू बैग

01 काली रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल

₹1,000 नकद (जमा तलाशी से)

घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया। फील्ड यूनिट को सूचित कर आवश्यक साक्ष्य संकलन कराया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित है और आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।शातिर हथियार तस्कर व SOG व पिपरी पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, अपराधी के पैर में लगी गोली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!