*दैनिक प्राईम संदेश रिपोर्टर कुणाल दशोरे नेपानगर*
*केंद्रीय विद्यालय नेपानगर के विद्यार्थियों ने किया स्कूल का नाम रोशन*
बुरहानपुर। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी हो गए है हर साल की तरह नगर के केंद्रीय विद्यालय ने कक्षा 10 वीं का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है आपको बतादे कक्षा 10 वीं में 41 बच्चों ने परीक्षा दी थी सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए है।
RUDRAKSH KULKARNI
केंद्रीय विद्यालय के 12 वीं के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया कॉमर्स में 11 में से से 11 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है पिछले तीन वर्षों से केंद्रीय विद्यालय नेपानगर के कॉमर्स संकाय का परीक्षा परिणाम भोपाल संभाग में सर्वश्रेष्ठ रहा है इस वर्ष भी उत्कृष्ट रिजल्ट के लिए मुख्य श्रेय प्राचार्य ओमलाल ब्रह्मचारी, वाणिज्य संकाय के शिक्षक ईशा कपिला, अमित कुमार मिश्रा और कंप्यूटर शिक्षक अरुण चौधरी को दिया गया है इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (क्ढ) विषय में 19 विद्यार्थियों में से 8 विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक हासिल किए साथ ही तीन बच्चों ने 99 और अन्य 90 से अधिक अंक प्राप्त किये है 100% रिजल्ट के लिए सभी बच्चे, शिक्षक और अभिभावको का सहयोग सराहनीय है।
प्राचार्य ओमलाल ब्रह्मचारी ने सभी विद्यार्थियों बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी वर्तमान प्राचार्य कई केंद्रीय विद्यालयो में पदस्थ रहे है
NOUSHIN KOUSAR
ATHARV MANDLE
NANDANI WAGHADKER
ANUSHREE KAROLE
SAKSHAM AGRAWAL
AKANKSHA RAMESH GHODCHAR
YASH KOTHARI
VEDIKA YADAV
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी
और 100% रिजल्ट देते आ रहे है विद्यालय परिवार में सभी शिक्षकों ने भी अच्छे रिजल्ट्स के लिए खुशी जाहिर कर बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी केंद्रीय
कक्षा 12 वीं बोर्ड रिजल्ट
विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी –
1. अनुश्री करोले – 91.6%
2. आकांक्षा घोड़चर – 91.2%
3. सक्षम अग्रवाल – 89.8%
12 कॉमर्स के टॉपर 1. नंदनी वाघड़कर 95%
विद्यालय ने कक्षा 11 वीं के प्रवेश 14 मई से प्रारंभ कर दिए है अन्य विद्यालय के बच्चे भी आवेदन कर प्रवेश पा सकते है।
2. अथर्व मांडले – 87.8% 3. नौशीन कौसर 87%
साइंस में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले बच्चे
1. यश कोठारी 88%
2. वेदिका यादव -87% 3. रुद्राक्ष कुलकर्णी –