जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मंझनपुर एवं कौशाम्बी के सभी सी0एच0ओ0, ए0आर0ओ0 एवं स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी के साथ की बैठक
News By- हिमांशु उपाध्याय
*जिलाधिकारी ने मातृ शिशु मृत्युदर को हर हाल में कम करने एवं सभी को टीम वर्क के साथ कार्य करने के दियें निर्देश*
कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में विकास खण्ड मंझनपुर एवं कौशाम्बी के सभी सी0एच0ओ0, ए0आर0ओ0 एवं स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मातृ शिशु मृत्युदर हर हाल में कम करना है, इसके लिए आप सभी लोग टीम वर्क के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी सी0एच0ओ0 अपने-अपने गॉव व क्षेत्र में भ्रमण कर 10 गर्भवती महिलाओं से मिलें एवं उन्हें जागरूक करें। इसके साथ ही एम0सी0पी0 कार्ड अवश्य चेक करें। उन्होंने कहा कि सभी सी0एच0ओ0 आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ संपर्क में रहकर उनसे बात-चीत करें। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सी0एच0ओ0 द्वारा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर दी जाने वाली समस्त सेवाओं को जनसमुदाय तक पहुॅचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सेन्टर पर आने वाले प्रत्येक रोगी की आवश्यक जॉच कर रजिस्टर में अंकित करें, जॉच के आधार पर रोगी को यदि किसी प्रकार की परेशानी महसूस होती है तो उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र्/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजें। उन्हांने स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी से कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग एवं रिपोर्टिंग करेगें, इसके साथ ही सप्ताह में कम से कम 03 दिन उपकेन्द्रों एवं टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण करेंगे तथा आर0बी0एस0के0 की टीम कार्यक्रम में बिना कार्यक्रम प्रभारी के रूप में सप्ताह में कम से कम 02 बार टीमो का निरीक्षण करेंगे। उन्हांने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मातृ शिशु मृत्युदर हुई है, वो जागरूकता की कमी के कारण हुई है, आप सभी को मेहनत कर गर्भवती महिलाआें को जागरूक करना होगा। जनपद में इन मृत्युओं की ऑडिट भी करायी गई है, जिसमें यह बताया गया कि मृत्यु किस कारण हुई है, आप सभी इन रिपोर्टां को पढ़ेंगे एवं सबक लेकर जागरूकता फैलायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संयज कुमार, डॉ0 सुनील सिंह, सीएम फैलो-सौम्या मिश्रा एवं श्री राजेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।