*अपनी स्ट्रगल जर्नी से युवाओं को मोटिवेट कर रहे कुणाल*
द अनसेड क्रिएशन, शहर के नए पॉडकास्ट चैनल में से एक है, जो धार्मिक, उद्योग जगत, ग्लैमर इंडस्ट्री और नेताओं के साथ अपनी दिलचस्प और व्यावहारिक बातचीत के लिए जाना जाता है। कुणाल का एपिसोड परशुराम जयंती पर रिलीज़ होना था, पर किसी निजी कारण से एपिसिड कल रिलीज हुआ। एपिसोड में, शहर के लोकप्रिय मॉडल, एक्टर एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री परशुराम युवा सेना के पं कुणाल पंचोली ने शो पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चीजें बताई। कुणाल ने पॉडकास्ट में अपने स्ट्रग्लिंग दिनों की भी खुल कर बात करी, कुणाल ने बताया शुरुआती दिनों में घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह गर्मी की छुट्टियों में 36 किलोमीटर साइक्लिंग करके क्लास आना जाना करते थे। कुणाल ने बताया इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं होने के कारण, उन्हें ज़रूरत से अधिक स्ट्रगल से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा आज मैं जो भी हु, जितना मैंने सोचा था उससे कई अधिक ही मिला मुझे, सब प्रभु की कृपा है। पॉडकास्ट पर कुणाल ने युवाओं को कई रिलेशनशिप टिप्स भी दिए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष होने पर अपने संगठन के सेवा कार्य भी बताए और सभी को बताया “समाजसेवा ही नारायण सेवा है” जितना हो सके हमें सेवा कार्य सदैव करना चाहिए। इन सभी के साथ कुणाल ने समाज के युवाओं को ब्राह्मण होने का महत्व भी बताया।