*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*गड्ढों में तब्दील हुआ अंबा से परतकुंडिया मुख्यमंत्री मार्ग, राहगीरों को हो रही परेशानी*
धुलकोट तहसील में मुख्यमंत्री योजना में सड़क पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों मैं तब्दील हो गया है दो पहिया वाहनों से लेकर चार पहिया वाहनों को बड़ी मशक्कत करना पढ़ रही है ग्राम परतकुंडिया के ग्रामीणों ने बताया है कि रोड मार्ग बड़े-बड़े गढ़ों में तब्दील हो गया है जिसमें दो पहिया वाहन चारपहिया एवं पैदल चलने वालों को भी बड़ी परेशानियां को सामना करना पड़ता है बड़े-बड़े गड्ढों से कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसीलिए ग्रामीणों ने बारिश से पहले सड़क का रिपेयरिंग करने की मांग की है भाजपा नेता काशीराम मोरे पूर्व सरपंच कैलाश उपसर्पण बलिराम मोरे सरपंच देवीलाल पटेल नामसिंह परतकुंडिया से अंबा मुख्यमंत्री योजना रोड मार्ग कि स्वीकृति पिछले दो महीने से हो चुकी है उसके बाद भी कार्य चालू नहीं किया जा रहा है जिस वजह से रोड पूरी तरह जर्जर हालत में हो रहा है यहां मार्ग घुमावदार एवं ऊंची चढ़ाईं घाट वाला मार्ग है। शासन रोड को नहीं बनना चाहती है तो बारिश से पहले गड्ढों को एवं सड़क का नवीनीकरण करे ताकी राहगीरों को चलने में सावधानी हो सके
*धुलकोट से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*