Breaking News in Primes

बायपास सडक नहीं बनने पर चरणवद्ध आंदोलन की तैयारी….

समाजसेबी डा अमित ने रखी जनहित की मांग...

0 55

बायपास सडक नहीं बनने पर चरणवद्ध आंदोलन की तैयारी….

 

समाजसेबी डा अमित ने रखी जनहित की मांग…

 

लोकेशन = इंदरगढ़

रिपोर्टर = आशीष मिश्रा

 

नगरीय क्षेत्र इन्दरगढ में हर घण्टे लगने वाले जाम से परेशान लोंगो में कडी नाराजी है..वहीं जाम की समस्या से कोर्ट कचहरी जाने वाले, स्कूली बच्चों के समय पर स्कूल नहीं पंहुचने के साथ एंबूलैंस से अस्पताल जाने मरीजों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पडता है !

उक्त समस्या को लेकर समाज सेबी डाँ अमित यादव ने शीघ्र बायपास सडक बनबाने की माँग को लेकर चरण बद्ध आंदोलन की बात प्रेसवार्ता मे कही…

डाँ अमित ने महाराजा होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि यूपी के जालौन, झांसी के मोठ, समथर सहित भिण्ड जिले के लहार, दबोह, आलमपुर क्षेत्र के किसान भी अपनी उपज बेचने इन्दरगढ मण्डी में आने के दौरान जाम में उलझ कर रह जाते है वह समय पर अपनी उपज बेचने से बंचित ही नहीं रहते वल्कि समय पर वापस अपने गंतव्य तक नहीं पंहुच पाते है, यहाँ इतना ही नहीं इन्दरगढ तहसील क्षेत्र में तकरीवन तीन वृत्त, 51 पटवारी हल्कों के साथ 115 राजस्व गांव के लोग मूल-भूत समस्याओं के समाधान सहित दैनिक उपयोगी खरीदी विक्री हेतु आते है, जिन्हें जाम में फंसे रहने से वहुत परेशानी होती है..

आम लोगों को सर्वाधिक परेशानी तव होती है तव ग्रामीण अंचल से आने वाले गंम्भीर बीमारी से पीडित का वाहन भी घण्टों जाम में फंस जाने से बीमार व्यक्ती समय पर अस्पताल नहीं पंहुंच पाता है वल्कि अप्रिय घटना का शिकार भी होने का अंदेशा बना रहता है…

डाँ अमित का जनप्रतिनिधियों से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर विना नाम लिये आरोप लगाते हुये कहा कि आम जनता के लिये काम करने वाले जिम्मेदारों के मुंह से शीघ्र बायपास सडक बनबाने के वादे सुने परन्तु आज तक धरातल पर वही ढाक के तीन पात जैसे दिखाई दे रहे है !

डाँ अमित ने प्रेस से कहा कि आज की वार्ता से शासन प्रशासन से आग्रह है कि शीघ्र ही इन्दरगढ शहर से बायपास सडक वनवायी जाय अन्यथा की द्रष्टि में 15 दिन बाद नगर के सभी प्रबुद्ध लोगों, व्यापारियों, तथा मीडिया साथियों के साथ विशाल बैठक कर चरण वद्ध तरीके से धरना, प्रदर्शन, भूख हडताल सहित सीएम हाऊस तक आंदोलन करेगे… जनता की आवाज नहीं सुनने पर उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे !

प्रेस वार्ता के दौरान आयुष पाठक, सत्यम शर्मा सरपंच, मुकेश पटैल, परबेन्द्र गुर्जर, शिवकुमार, राजकुमार, जीतेन्द्र, प्रमोद,धर्मेन्द्र, हरदयाल सरपंच, कल्लू पटैल, छोटू वघेल, हष वर्धन, दीपक खटीक, सहित अन्य लोग

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!