Breaking News in Primes

नैनी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना नैनी क्षेत्र अंतर्गत दाम्पत्ति के हत्या की घटना का सफल अनावरण कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल लोहे का हथौड़ा बरामद

0 7

प्रयागराज: एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन व थाना नैनी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना नैनी क्षेत्र अंतर्गत हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-200/2025 धारा-103(1) बीएनएस में हुई हत्या की घटना का सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से प्रकाश मे आया अभियुक्त श्यामबाबू पुत्र स्व0 मीरू निवासी लवायन खुर्द चटकहना थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज उम्र करीब 50 वर्ष को भारतीया जीवन बीमा अस्पताल पुलिया के उत्तर दिशा बाउन्ड्री के अन्दर से गिरफ्तार कर कब्जे से आलाकत्ल बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
अवगत कराना है कि दिनांक-28.04.2025 को नैनी क्षेत्रान्तर्गत एडीए कालोनी में हुई हत्या की घटना के सम्बन्ध में वादी मनीष कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव नि0 LIC-16-Block-B (चकनोनिया) अक्षयवट पुराना हास्पिटल के पास नैनी प्रयागराज द्वारा तहरीर दी गई कि वादी के पिता श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव उम्र 66 वर्ष तथा माता श्रीमती मीना श्रीवास्तव उम्र 56 वर्ष की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी । उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना नैनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया । गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के अथक प्रयास तथा अन्य तकनीकी व भौतिक संसाधनों की मदद से आज दिनांक-30.04.2025 को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त श्यामलाल उपरोक्त को एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन व थाना नैनी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से आलाक्तल लोहे का हथौड़ा बरामद किया गया ।
फील्डयूनिट के माध्यम से अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त लोहे के हथौड़े का बेन्जीडाइन टेस्ट किया गया तो टेस्ट से हथौड़े पर रक्त लगने की पुष्टि हुई है ।
सीडीआर इत्यादि से अभियुक्त का घटना के समय घटना स्थल पर लोकेशन की मौजूदगी पायी गयी है तथा सीसीटीवी फुटेज से भी अभियुक्त को ट्रैक किया गया है । दिनांक 27.04.2025 की शाम को घटनास्थल के आसपास के कैमरों से भी इसकी पहचान हो रही है ।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ पर अभियुक्त श्यामबाबू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं स्वयं राजमिस्त्री हूं । मैनें करीब तीन-चार माह पहले अरूण कुमार श्रीवास्तव के मकान में द्वितीय तल का निर्माण किया था । उक्त मकान का कार्य करीब 02 माह पूर्व पूर्ण हो चुका है । अरूण कुमार श्रीवास्तव पर मेरे हिसाब के 20000/- रूपये शेष रह गये थे । शेष रहे रूपयो को मेरे द्वारा कई बार तगादा किया गया । किन्तु वह मेरा रूपया नहीं दे रहे थे । अपने रूपये को लेने के लिये मैं दिनांक 27.04.2025 को समय करीब 19.30 बजे अरूण कुमार श्रीवास्तव के घर गया था । उनके द्वारा मुझे दिनांक 28.04.2025 को बुलाया गया था, जिसपर मैं करीब 12 बजे उनके घर पहुंचा था उनके द्वारा कहा गया कि 01 घंटे बाद आना, जब मैने दोबारा करीब डेढ बजे उनके घर पर पहुंचकर अपने पैसे मांगे तो उन्होनें मेरे साथ गाली गलौज करते हुये मुझे थप्पड़ मार दिया था । इसी के बाद मैनें अपने झोले से काम करने वाला लोहे का हथौड़ा निकालकर उनके सिर पर कई बार मार दिया था । उसके बाद उनकी पत्नी दौड़कर मेरी तरफ आयी तो मै हथौड़ा लेकर उनकी तरफ दौड़ा तो वह अंदर वाले कमरे में घुस गयी तो मैनें कमरे में घुसकर उसी हथौड़े से उनके सिर पर कई बार हथौड़े से मारा, उसके बाद मैंने अपने हाथ धुलकर कुलर पर रखे ताले तथा अपने झोले को लेकर घर से बाहर निकला और मेन गेट पर ताला लगाकर चला गया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. श्यामबाबू पुत्र स्व0 मीरू निवासी लवायन खुर्द चटकहना थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज उम्र करीब 50 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 आलाकत्ल लोहे का हथौड़ा
*संबंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-200/2025 धारा-103(1) बीएनएस थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*आपराधिक इतिहास-*
*अभियुक्त श्यामबाबू उपरोक्त*
मु0अ0सं0-200/2025 धारा-103(1) बीएनएस थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!