रुटीन निरीक्षण में कसरावद नगर की लाइसेंसी ठेकेदार के यहां मिली 40 लाख की बीयर
ठेकेदार नहीं बता सका 1400 पेटी बीयर के दस्तावेज
रुटीन निरीक्षण में कसरावद नगर की लाइसेंसी ठेकेदार के यहां मिली 40 लाख की बीयर
ठेकेदार नहीं बता सका 1400 पेटी बीयर के दस्तावेज
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई तो आम बात है लेकिन संभवतः खरगोन जिले में पहली बार लाइसेंसी ठेकेदार के यहां से अवैध बीयर पकड़ी जाने का मामला प्रकाश में आया है। कसरावद में इंदौर रोड स्थित लाइसेंसी शराब ठेकेदार के कब्जे से 40 लाख रुपए की बीयर जब्त की गई है। शुक्रवार रात से शुरू हुई कार्रवाई शनिवार रात तक जारी रही। माना जा रहा है कि मात्रा के हिसाब से यह प्रदेश की बड़ी कार्रवाई है। जानकारी अनुसार कसरावद के इंदौर रोड स्थित दुकान क्रमांक एक पर आबकारी अधिकारी शुक्रवार शाम रुटीन निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण में बीयर की 1400 पेटियों का परमिट व अन्य
दस्तावेज ठेकेदार बता नहीं सका। आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी सजेंद्रसिंह मोरी ने बताया कि ठेकेदार के गोडाउन से 1400 पेटी बीयर जब्त की गई है, जो करीब 40 लाख रुपए की है। वह इसके वैध दस्तावेज नहीं बता सका है। प्रकरण में आगे विवेचना जारी है। वहीं ठेकेदार ने बताया कि परमिट पर यह बीयर लाया हूं।
खरगोन के सहायक आबकारी आयुक्त सत्यनारायण दुबे से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कसरावद ठेकेदार 1400 पेटी बीयर के वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके चलते यह शराब जब्त की गई है। प्रकरण दर्ज कर आगे विवेचना की जा रही है।