Breaking News in Primes

नानपुर मुस्लिम समाज ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए, मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

0 44

नानपुर मुस्लिम समाज ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए, मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

 

आतंकियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही के लिए राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी को सोपा ज्ञापन ।

 

 

 

नानपुर/आलीराजपुर:- पहलगाम हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने मस्जिद चौक पर मोमबत्ती जलाकर और मौन धारण कर शहिद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ अब्दुल शेख,चांद मामा, ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटको की हत्या अत्यंत दु:खद है. हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़े दुश्मन है। मुस्लिम समाज ने सरकार से यह मांग करता है की आतंक के हर ठिकाने को जड़ से खत्म किया जाना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहलाने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस नृशंस कृत्य के विरोध में आज समस्त मुस्लिम समाज इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है। रेली के माध्यम से मस्जिद चौक से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए , पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, आतंकवादियों को फांसी दो, जैसे नारों की गूंज के साथ थाना परिसर पहुंचे। थाना प्रभारी मुकेश कनासिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से दोषी आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान समाज के वरिष्ठ सिराजुद्दीन पठान, अब्दुल अजीज शेख,मामा, के साथ सैकडो की संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!