Breaking News in Primes

कौशाम्बी: ठेला लगाकर बेटी को पढ़ाया और बनाया टॉपर, रिजल्ट पाकर खुशी से चहके छात्र

0 153

News By-नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: ठेला लगाकर बेटी को पढ़ाया और बनाया टॉपर, रिजल्ट पाकर खुशी से चहके छात्र

भरवारी: अगर कोई चाह ले तो वह गरीबी में भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाकर टॉपर बना सकता है। नगर क्षेत्र के रहने वाले संजय ने यह सिद्ध कर दिया। ठेले पर सब्जी बेचकर अपनी बेटी को पढ़ाया और टॉपर बना दिया।

सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज के रहने वाले संजय कुमार ने में सब्ज़ी का ठेला लगाते है। संजय कुमार के तीन बच्चे हैं। अपने इसी छोटे से व्यापार से होने वाली आमदनी से वह परिवार पाल रहे हैं और बच्चों को पढ़ा भी रहे हैं। उनकी बेटी श्रेया कुशवाहा ने नगर  स्थित श्रीहुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज से हाइस्कूल की परीक्षा दी थी। इसमें श्रेया कुशवाहा ने 95.50 फीसदी अंक हासिल कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अंशिका को 600 में 573 अंक मिले।

हाईस्कूल श्रेया कुशवाहा 95.50 ,(573/600) रिया कुमारी 93(558/600), ऋषिका केसरवानी 89.83(539/600)

— इंटरमीडिएट आदित्य त्रिपाठी 81.20(406/500), मगन दिवाकर 80.40(402/500), अभिनेष कुमार 79.40(397/500)

उसने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों के साथ पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को दिया है। वहीं परिजन भी खुशी से फूल नहीं समा रहे हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य जीवन लाल चौधरी, प्रबंधक वीरेंद्र कुमार केसरवानी आदि ने छात्रा का मुंह मीठा कराया।

 

रिजल्ट पाकर खुशी से चहके छात्र

डी.डी.आर. पब्लिक इंटर कॉलेज   में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों में खुशी का माहौल रहा। हाई स्कूल परीक्षा में अमन कुमार त्रिपाठी (90.17%), इंसा जिया (86.67%), नित्या विश्वकर्मा (84.67%), जैनब बानो(82.33%), कशिश केसरवानी (81.17%)अंक प्राप्त किया , वहीं इंटरमीडिएट में बबलू कुमार(77%),तनिष्क केसरवानी (75%), खुशी पटेल(72.6%), रिया केसरवानी (71.6%), नंदिनी(69.2%) अंक प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रबंधक श्री संजय उपाध्याय जी एवम प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार मिश्रा जी ने सभी मेधावी बच्चों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित किया तथा उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों में मनोज सिंह, नूर आलम कुरेशी , उमेश श्रीवास्तव, राधेश्याम पाल सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!