शिक्षक संघ ने नवागत विकासखंड अकादमिक समन्वयक का किया स्वागत
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
गुरुवार को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने कसरावद जनपद शिक्षा केन्द्र कसरावद में नवागत विकासखंड अकादमिक समन्वयक अजय कुमार कर्मा,नरेंद्र पाटीदार और परमानन्द पठौते के साथ ही बीआरसी राजाराम कांदूड़े का स्वागत किया। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार ने कहा कि नवागत बीएसी के आने से विकासखंड में शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा। इस अवसर पर दिलीप कुमार दुबे, प्रमोद कुमार पुरोहित,शिवशंकर पाटीदार,राजेश,राकेश पाटीदार,गजराज सिंह उपस्थित रहे।संचालन प्रमोद पुरोहित ने किया और आभार प्रवीण कुशवाह जनशिक्षक ने माना।