पेयजल संकट ग्रस्त गांवों में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देश पर अधिकारियों का सघन दौरा
इन गांवों का सघन दौरा किया गया।
भीमपुर विकासखंड के पेयजल संकट ग्रस्त गांवों में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देश पर अधिकारियों का सघन दौरा
सफल नलकूप कराया गया
बैतूल 23 अप्रैल 2025 कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर पेयजल संकट से जूझ रहे विकासखंड भीमपुर के गांवों में समाधान की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं उप संभागीय अधिकारी (एसडीओ) द्वारा इन गांवों का सघन दौरा किया गया।
दौरे के दौरान ग्राम घोरपड़माल तथा सांगवानी में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए सफल नलकूप खनन कराया गया है, जिससे ग्रामीणों को अब नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलने लगी है। संबंधित विभाग द्वारा अन्य प्रभावित गांवों में भी आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। जनहित में उठाए गए इन त्वरित कदमों से स्थानीय लोगों में राहत और संतोष की भावना देखने को मिल रही है। प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया है कि क्षेत्र के शेष गांवों में भी जल्द ही पेयजल सुविधाएं बहाल की जाएंगी।