सुबह हम कश्मीर से निकले और…पहलगाम हमले के बाद बोले शोएब इब्राहिम, दीपिका के साथ वादियों में घूमने गए थे
सुबह हम कश्मीर से निकले और…पहलगाम हमले के बाद बोले शोएब इब्राहिम, दीपिका के साथ वादियों में घूमने गए थे
छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ कुछ दिनों से कश्मीर में थे. मंगलवार को वहां आतंकी हमला हुआ तो फैंस चिंतित हो गए थे. अब शोएब ने बताया है कि वो आज सुबह ही कश्मीर से निकल गए थे.
मशहूर टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपने परिवारवालों के साथ कुछ दिनों से कश्मीर की वादियों में घूम रहे थे और वहां से अपने वीडियोज़ और फोटोज़ लगातार फैंस के साथ शेयर भी कर रहे थे. अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फैंस उनको लेकर चिंतित थे. हालांकि शुक्र की बात ये है कि इस हमले में शोएब और दीपिका पूरी तरह से सुरक्षित हैं. शोएब ने एक पोस्ट के ज़रिए बताया है कि मंगलवार की सुबह ही वो कश्मीर से निकल गए थे.
शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आप सभी हमारी सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद हैं. हम सब सेफ हैं, ठीक हैं. आज ही सुबह हम कश्मीर से निकले और अब सुरक्षित दिल्ली पहुंच चुके हैं. हमारे लिए फिक्रमंद होने के लिए आप सभी का शुक्रिया.”