*चांपा हसदेव नदी एनिकट में लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी*
*हत्या या आत्महत्या ?*
जांजगीर चांपा। चांपा नगर में हसदेव एनिकट नदी में मिली लाश से इलाके में सनसनी का माहौल देखने को मिल रहा है नदी के तट पर लाश होने की सूचना पाकर लोगो की भीड़ इक्कठा हो गई है। नदी में मिली लाश के शरीर पर चोट के निशान देखने को मिल रहे है अब सोचने वाला विषय यह है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या या फिर कोई और वजह, इस घटना ने कई सवालों के घेरे खड़े कर दिये है बहरहाल मामले में चांपा पुलिस एवं 112 की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
आपको बता दे कि मृतक की पहचान वार्ड नं 4 निवासी गणेश राम केवट के रूप में की गई है । सूत्रों से पता चला है कि बीती रात से ही गणेश अपने घर नहीं पहुंचा था जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू कर दी थी परंतु गणेश अपने परिजनों को नहीं मिला। जिसके बाद सुबह से ही उन्होंने ने पतासाजी तेज कर दी थी उसके बाद परिजनों को उनके स्कूटी शनी मंदिर के पास खड़ी मिली ।जिसके परिमाण स्वरूप उनके परिजनों ने नदी किनारे भीड़ होने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया कि वह नदी में डूबा हुआ व्यक्ति कोई और नहीं उनका परिजन गणेश ही था जिससे परिवार में मातम छा गया है। मौके पर उनके परिजन रोते बिलखते नजर आए। गणेश राम केवट पिता स्व पंचराम केवट उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी वार्ड नं 4 के पत्नी सहित 3 पुत्री और 1 लड़का है। बीते निकाय चुनाव में गणेश ने अपने वार्ड से पार्षद पद से अपनी उम्मीदवारी भी की थी जिसमें वे अपने प्रतिद्वंदी से परास्त हो गए थे ।