ग्राम पटाल्दा में एकदिवसीय कोरकू उत्सव संपन्न
खालवा तहसील के ग्राम पटाल्दा में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में कोरकू आदिवासी ग्रामीण युवा संगठन पटाल्दा के तत्वाधान में एकदिवसीय कोरकू उत्सव का आयोजन किया गया। गांव के हनुमान मंदिर में पूजन के बाद शाम 4:00 बजे तक भंडारा एवं प्रसादी वितरण किया गया। इसके पश्चात कोरकू आदिवासी उत्सव मनाने हेतु 4:00 बजे के बाद कोरकू आदिवासी समाज के गादली नृत्य प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ जो रात के 11:00 बजे तक चलता रहा जिसमें खालवा तहसील के नृत्य कलाकारों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वन ग्राम चट्टू बट्टू, द्वितीय पुरस्कार उदियापुर रैयत, तृतीय पुरस्कार ग्राम बाराकुण्ड एवं चतुर्थ पुरस्कार वन ग्राम झिरपा को प्राप्त हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मनीराम सुथार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कोरकू आदिवासी महापंचायत दिल्ली, विशेष अतिथिगण श्री रामजी चौहान जिला अध्यक्ष खंडवा, श्री पाण्डू कलमें जिला उपाध्यक्ष खंडवा, राधेश्याम पाटिल तहसील अध्यक्ष खालवा, श्री सोमा शिलाले तहसील उपाध्यक्ष खालवा,श्री भूरा साठे संगठन मंत्री खालवा, बनवारी कास्डे जामधड़ आदि सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री शिवराम पाटील, उपाध्यक्ष श्री हीरालाल कास्डे, व्यवस्थापक श्री शिवराम कास्डे, संचालक श्री पातीराम पाटिल, संयोजक श्री रवि कास्डे, मंच संचालन श्री निखिलेश पालवी द्वारा किया गया। श्री हरीश कास्डे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।