Breaking News in Primes

कलेक्टर श्री गुप्ता ने खंडवा विकासखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया दौरा

रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग पद्धति से करें जल का संग्रहण - कलेक्टर श्री गुप्ता

0 68

कलेक्टर श्री गुप्ता ने खंडवा विकासखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया दौरा

 

रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग पद्धति से करें जल का संग्रहण – कलेक्टर श्री गुप्ता

 

सुकन्या_समृद्धि_योजना के तहत ग्राम बड़गाँव गुजर में आयोजित हुआ शिविर

खंडवा::कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बुधवार को खंडवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बड़गाँव गुर्जर,बावड़िया काजी एवं पांजरिया का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर ग्राम में स्वास्थ्य सुविधाओं , शालाओं के संचालन तथा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के संचालन, पेयजल, विद्युत सुविधा की उपलब्धता, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, किसानों को खाद की उपलब्धता, खाद्यान्न वितरण की स्थिति, ग्राम की आंगनवाड़ियों में कुपोषित बच्चों को आंचल अभियान के तहत गोद देकर कुपोषण से शीघ्र बाहर लाने,जल गंगा संवर्धन अभियान आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। ग्राम बड़गांव गुर्जर में सुकन्या समृद्धि योजनांतर्गत शिविर आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा सुकन्या समृद्धि योजनांतर्गत जन्म से 10 वर्ष तक की बालिकाओं के सुकन्या खाते खोले जाने की जानकारी ग्रामीणों को दी एवं शिविर में खोले गये खातों एवं आधार अपडेशन की जानकारी बैंक कर्मियों से ली गई। ग्राम बड़गांव गुर्जर में जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सार्वजनिक वृक्षारोपण व अमृतसरोवर तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों को मियावाकी पद्धति बताई जा कर पौधारोपण किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि दिन-प्रतिदिन वर्षाजल में कमी हो रही है। उन्होंने ग्रामीणों को रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग के महत्व को बताया। उन्होंने ग्राम की आबादी 4000 तक में 50 एवं 4000 से अधिक होने पर 80 रेनवाटर हार्वेस्टिंग के कार्य ग्रामीणों के पक्के मकानों पर किये जा कर वर्षा जल से ग्राउन्ड रिचार्ज करने का लक्ष्य दिया एवं सभी को रेनवाटर हार्वेस्टिंग के कार्य अनिवार्य रूप से कराने के लिये प्रोत्साहित किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सतत बिजली आपूर्ति की मांग की गई, जिसपर कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा समस्या का निराकरण कराये जाने के लिए आश्वस्त किया गया। ग्रामवासियों द्वारा ग्राम में कोई भी आवागमन का साधन नहीं होने से बस रूट को व्हाया जामलीकला करने की मांग की गई, जिसपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि चर्चा कर समस्या दूर की जाएगी।

उन्होंने ग्राम पंचायत बावड़िया कांजी में ग्रामीणों को पानी को लेकर जागरूक किया।साथ ही वर्षा के जल को सहेजकर पानी बचाने की अपील ग्रामवासियो से की। उन्होंने ग्राम पंचायत सरपंच को निर्देश दिए कि गांव में लगभग 50 लोगो को छत का पानी जमीन में उतारने के लिए प्रयास करें। ग्रामवासियों ने ग्राम में पुलिया निर्माण करने की मांग की जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्रामवासियो से कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं मनरेगा से समन्वय कर पुलिया निर्माण करने की कार्य योजना बनाई जाएगी।

कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत पांजरिया में लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना अन्तर्गत बालिकाओं के खाते खुलवाने एवं जल संरक्षण एवं संवर्धन किये जाने हेतु समझाईश दी गई। ग्रामीणों ने बिजली के तार बार बार टूटने की समस्या बताई जिसपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।

इस दौरान ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खंडवा श्रीमती निकिता मंडलोई एवं डिप्टी कलेक्टर दीक्षा भगोरे सहित प्रशिक्षु बी.डी.ओ. भी सम्मिलित हुये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!