Breaking News in Primes

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन कर भाव विभोर हो रहे श्रोता

0 26

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन कर भाव विभोर हो रहे श्रोता,

 

*सीधी/मझौली राघवेंद्र द्विवेदी*

 

जिले के नगर क्षेत्र मझौली थाना के पीछे आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानामृत ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ विगत 10 अप्रैल गुरुवार को 108 कलश व धर्म ध्वज पूजन तथा विशाल कलश शोभा यात्रा निकाल किया गया। जहां आज 12 अप्रैल शनिवार को महाभारत चरित्र , ध्रुव चरित्र, जड़ भरत चरित्र कथा पाठ के प्रसांगिक वर्णन का रसपान कथा व्यास परम श्रद्धेय नागेंद्र किंकर ध्रुव जी के मुखारविंद से सुमधुर ध्वनि कराया गया। कथा का रसपान कर श्रोतागण मनमुग्ध हो झूमते गुनगुनाते रहे।

बताते चलें कि नियन्ताकी कालजयी दृष्टि से कलुपित चेतना को शुद्ध करने के लिए मझौली की पावनधरा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानामृत ज्ञान यज्ञ दंण्डी संन्यासी बालयोगी अनंत श्री विभूषित परमहंस परिब्राजकाचार्य निर्भयानंद सरस्वती प्रतिवाद भयंकर आचार्य जी महाराज धर्म संघ काशी सम्पति तिलक नगर पडरा जिला सीधी मध्य प्रदेश के सानिध्य में वार्ड वार्ड क्रमांक 12 नगर परिषद मझौली थाना के पीछे संपन्न हो रही है।

कल 13 अप्रैल को प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, श्रीराम चरित्र एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव कथा पाठ का रसपान कराया जाएगा।आयोजक धर्म प्रेमी गणों द्वारा क्षेत्र वासियो से श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!