झोलाछाप डॉक्टरों पर मेहरबान प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग
मेडिकल के आड़ में ईलाज कर गरीब मरीजो को लूटा जा रहा
झोलाछाप डॉक्टरों पर मेहरबान प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग
मेडिकल के आड़ में ईलाज कर गरीब मरीजो को लूटा जा रहा
आईपीएल सट्टा मे जैल से आने वाला कर रहा ईलाज, नहीं है कोई डिग्री
रामाकोना/सौसर:- सौसर नगर तथा आस पास के ग्रामीण अंचलों में संचालित हो रहे अवैध क्लीनिकों पर कार्यवाई की मांग की जा रही है। फर्जी डिग्री के सहारे लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले नीम हकीमो पर कार्यवाई की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। कार्यवाई तो हो जाती है.
इन फर्जी अस्पतालो पर कार्यवाई नही होने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे है। नगर में आधा दर्जन से अधिक तथा इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में भी नीम हकीम क्लीनिक का संचालन कर रहे है।
जिले की सबसे बड़ी पंचायत ग्राम रामाकोना एवं आस पास के क्षेत्र के 40 गांवों मे भी नीम हकीम मरीजो को ठीक करने ठेके पर इलाज करने लगे है। इनके कई नीम हकीम क्लीनिक का संचालन कर रहे है
*रामाकोना में भी दर्जन भर झोलाछाप…..*
जिले की सबसे बड़ी पंचायत रामाकोना में भी दर्जन भर नीम हकीम डॉक्टर बनकर बगैर डिग्री के अपना हॉस्पिटल संचालित कर रहे है यदि स्वास्थ्य विभाग गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करे तो रामाकोना कई अस्पताल बंद हो सकते है किंतु प्रशासन भी राजनीतिक दबाव के कारण कार्यवाही करने से पीछे हटता है।
क्षेत्र के कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को लिखित रूप से नाम सहित शिकायत करने का मन बना लिया है।
*झोलाछापो द्वारा गरीब मरीजो कमाई पर डागा डाल, करोड़ो की संपत्ति बना ली*
ग्राम रामाकोना तथा आस पास के क्षेत्र में झोलाछाप, निमहकीम तथा बंगाली डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को चुनौती देकर अपना क्लीनिक धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों की भोली भाली जनता को ईलाज के नाम पर लुटा जा रहा है चूंकि ये ईलाज करने के साथ साथ अपने पास की ही जैनरिक दवाइयां महेंगे दामों पर मरीजो को देते है जिससे मरीज की एक मोटी रकम खाली हो जाती है। अगर इन झोलाछाप डॉक्टरो के आय की संपत्ति की जांच की जाये तो एक एक के पास कई लाखो करोड़ो की संपत्ति निकलने लगेंगी।
गरीब मरीजो की कमाई पर डागा डाल इन झोलाछापों द्वारा लाखो नही करोड़ो की संपत्ति खरीद ली है।
*दवाई दुकान के आड़ मे कर रहा फर्जी डॉक्टर ईलाज*
ग्राम रामाकोना का एक फर्जी डॉक्टर जो इसके पूर्व आईपीएल सट्टा खेल मे जेल मे गया हुआ था दवाई दुकान के आड़ मे मरीजों का धड़ल्ले से ईलाज कर रहा है ईलाज करने की इस फर्जी के पास किसी भी प्रकार की कोई डिग्री नहीं है.
इसके पूर्व भी इस फर्जी के खुद के ससुर द्वारा थाने मे शिकायत दर्ज की गयी थी.
सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार इस फर्जी का कहना है की कोई बीएमओ मेरा कुछ बिगाड़ नही सकता है.
*फर्जी झोलाछाप सायको भी*
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक फर्जी झोलाछाप स्वयं मरीजों का ईलाज कर रहा है लेकिन सूत्र बताते है की इसको खुद ईलाज की जरूरत है 2 से 3 बार सुसाइड अटेंमप्ट कर चूका है बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है और इसका ईलाज करना जारी है.
*जैनरिक दवाइयों का कारोबार अत्यधिक मात्रा में*
नगर तथा आस पास के नीम हकीमो तथा आलीशान क्लीनिक खोल कर बैठे झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अधिक्तर जैनरिक दवाइयों का उपयोग किया जाता है जिसमे कुछ झोलाछापों का दवाई दुकान दारो से कमीशन होता है तो कुछ झोलाछापो द्वारा अपना ही मेडिकल खोल, मेडिकल के आड़ में बेखोफ ईलाज कर मरीजो की कमर तोड़ने का काम कर रहे है।
*आखिर कब जागेंगा सोया हुआ प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग*
कुछ स्वास्थ्य से जुड़े हुए जानकारों का तो ये भी कहना है कि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के नजर के सामने बेखोफ क्लीनिक चल रहे है तो प्रशासन क्यो कुछ नही कर रहा है चूंकि प्रशासन एवम स्वास्थ्य विभाग के साठ गांठ से ही ये चल रहा है ऐसा भी कहना है।
चूंकि तहसील मुख्यालय पर ही कई ऐसे क्लीनिक है जिनके पास क्लीनिक का कोई वैध पंजीयन भी नही फिर क्लीनक खोल बैठ अपनी प्रेक्टिस की जा रही है।
इनका कहना है
खंड चिकित्सा अधिकारी शुक्ला का कहना है की शिकायते बार बार मिल रही है और अभी तक रामाकोना के 2 से 3 क्लिनिको का ही पंजीयन है. बाकी के पास कोई दस्तावेज नहीं है.
बीएमओ डॉक्टर योगेश शुक्ला
क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा ऐसा मानना है की असामाजिक तत्व डॉक्टर बनकर ईलाज कर रहे है ये गलत है कुछ तो जैल से आकर भी ईलाज कर रहे है इन पर कार्यवाही होनी चाहिए.
गुलाबराव पांडे जनपद सदस्य रामाकोना