ऐसे कैसे 100 करोड़ रुपये कमाएगी सनी देओल की ‘जाट’? दूसरे दिन ही हो गया ऐसा हाल
Jaat Collection Day 2 Estimated: दूसरे दिन ही सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म ने पहले दिन 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. चलिए जानते हैं कि दूसरे दिन फिल्म के खाते में कितने पैसे आए हैं
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को लेकर रिलीज से पहले कहा जा रहा था कि ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ के जैसा कारनामा करेगी, लेकिन वैसा होता नहीं दिख रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन ‘गदर 2’ से काफी पीछे रही. वहीं अब दूसरे दिन की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है.
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब दूसरे दिन (शुक्रवार) के कलेक्शन का शुरुआती आंकड़ा भी सामना आ चुका है. रात 10 बजे तक दूसरे दिन इस फिल्म ने अनुमानित 6.08 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. यानी पहले दिन से तकरीबन 3.42 करोड़ कम.
7 करोड़ के आसपास सिमट सकती है कमाई
ये अभी शुरुआती आकंड़ा है. दूसरे दिन ‘जाट’ ने कितनी कमाई की उसका फाइनल डेटा शनिवार सुबह सामने आएगा. फाइनल डेटा सामने आने के बाद कमाई के नंबर्स में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि कमाई 7 करोड़ के आसपास ही सिमट सकती है. इससे ऊपर की उम्मीद नहीं है.
साल 2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने पहले दिन 40 करोड़ और फिर दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 686 करोड़ रुपये रहा था. ऐसे में ‘जाट’ जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखकर लगता है कि ‘गदर 2’ को टक्कर देना तो दूर फिल्म को बजट निकालना भी मुश्किल हो सकता है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यानी इस पिक्चर को फ्लॉप से बचने के लिए 100 करोड़ रुपये तो हर हाल में कमाने ही होंगे.
‘जाट’ कमाई के सिर्फ 7 दिन
एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ की रफ्तारी धीमी है तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार भी सनी देओल के लिए मुसीबत बन सकते हैं. 18 अप्रैल को वो ‘केसरी चैप्टर 2’ नाम की एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसकी कहानी जलियांवाला बाग नरसंहार से जुड़ी है. माना जा रहा है कि ‘केसरी 2’ में कहानी को काफी मजबूती से पेश किया जाना वाला है. यानी ‘जाट’ को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की इस फिल्म का मुकाबला करना है. ऐसे में सनी की फिल्म के पास कमाई के सिर्फ 7 दिन ही हैं.
.