Breaking News in Primes

सीमांकन के कार्य को शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जाये – कलेक्टर श्री गुप्ता

कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम भैंसावा पटवारी श्री बरखने को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के दिए निर्देश

0 34

सीमांकन के कार्य को शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जाये – कलेक्टर श्री गुप्ता

 

कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम भैंसावा पटवारी श्री बरखने को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के दिए निर्देश

 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

 

खंडवा/कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री किसान के तहत किसानों की फार्मर आई.डी. तैयार करने के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने सभी एस.डी.एम. को शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वामित्व योजना के तहत लंबित ग्रामों की समीक्षा की। उन्होंने ग्राउंड टूथिंग में लंबित ग्रामों की समीक्षा करते हुए प्रथम एवं द्वितीय प्रकाशन समय सीमा में करने के निर्देश तहसीलदारों को दिये। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम भैंसावा के पटवारी श्री अरुण बरखने को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने आधार खसरा लिंकिंग की प्रग्रति की तहसीलवार समीक्षा की। छैगांवमाखन एवं पंधाना में प्रग्रति कम होने पर शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने पीएम किसान स्व पंजीकरण रिपोर्ट, भौतिक सत्यापन रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने किसानों के ई-केवाईसी की समीक्षा करते हुए शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने तहसीलदारों से कहा कि पटवारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने फसल कटाई प्रयोग रबी वर्ष 2024-25 की समीक्षा कार्य हुए लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने मजरा-टोला कार्य की प्रग्रति देखीं। उन्होंने कहा कि ऐसे मजरे-टोले, फलियाँ जिन्हें राजस्व ग्राम बनाया जा सकता है, उन्हें शीघ्रता से राजस्व ग्राम बनाया जाये। उन्होंने जिले में सेवा भूमि की जानकारी ली। तहसीलदारों को निर्देश दिये कि सेवा भूमि किसी प्राइवेट व्यक्ति के नाम पर दर्ज ना हो। साथ ही उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में जो सेवा भूमि है वो शत प्रतिशत नजूल भूमि में आ जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उन्होंने भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व से संबंधित वसूली की प्रग्रति देखी।

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के प्रकरणों की तहसील न्यायालयवार समीक्षा की। उन्होंने तहसीलदारों से कहा कि नामांतरण को खारिज करने से पूर्व सूक्ष्मता से जाँच करें एवं सीमांकन के कार्य को शीघ्रता से किया जाए। इस दौरान निर्देशित किया गया कि सभी प्रकरणों का निराकरण नियत समय सीमा में अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय में लंबित राजस्व के प्रकरण की स्थिति देखी। समस्त राजस्व अधिकारियों से कहा की उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों की अनुविभागवार समीक्षा की। साथ ही उन्होंने ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि समय सीमा में आवेदनों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला, श्री एस.आर. सोलंकी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!