PRIMES TV NEWS
Breaking News in Primes

मुसलमान का सही में कोई सच्चा हितैषी है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- केशव प्रसाद मौर्य

0 20

News By- हिमांशु/नितिन केसरवानी

केशव प्रसाद मौर्य ने वक्फ बिल का विरोध कर रहे विपक्ष पर तीखा निशाना साधा

कौशांबी जिले के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोनिया गांधी के वक्फ संसोधन विधेयक मनमानी पारित करने के सवाल पर पटवार किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहाकि जो मुस्लिम त्रुस्टिकरण की राजनीतिक करते हैं, वो मनमानी कहेंगे। जो लोग पारदर्शिता चाहते हैं, भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हैं, गरीब मुसलमान जो 90 प्रतिशत से ज्यादा उसका भला चाहते हैं। कुछ लोगो की जहागीर बनकर वक्फ बोर्ड रह गया था, जो कांग्रेस ने साजिश के कारण ऐसा किया था। कांग्रेस के साजिश के कारण ही कश्मीर में 370 जैसा एक भारत माता के हाथ में हथकड़ी पैर में बेड़िया पहनाई गई। उससे भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने समाप्त किया। श्रीराम जन्मभूमि का मंदिर जब भगवान सोमनाथ मंदिर बना था, उसे भी उसी समय बन जाना चाहिए था, लेकिन उसको भी कांग्रेस नहीं होने दिया। क्योंकि मुस्लिम त्रुस्टिकरण की घटिया राजनीति के कारण से आज राम लला का मंदिर बन गया है। ट्रिपल तलाक यानी कांग्रेस वह पार्टी है, जो देश की सर्वोच्च अदालत में शाहबानो में फैसला दिया कि उसका गुजारा भत्ता उसके पति द्वारा दिया जाए। लेकिन बहुमत का दुरुपयोग कांग्रेस की सरकार ने किया।

मुस्लिम पर्शनल ला बोर्ड के अनुसार शाहबानों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदला। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ट्रिपल तलाक के आधार पर मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार होता था उसको रोकने का काम किया गया। कांग्रेस के कारण नहीं बल्कि भाजपा के कारण हुआ है। अब जो मुस्लिम वक्फ बोर्ड जो संशोधन बिल आया है। उसमें जो बड़ा घोटाला था भ्रष्टाचार था बहुत मनमानी थी उसे बाहर लाकर जो गरीब मुसलमान हैं अब उसका भला होगा  अब माफिया टाइप के लोग जो हैं घुसे थे अब उनका भला नहीं होगा। अब कोई भी जमीन को वक्फ वाले पहले कह देते थे कि यह सर्किट हाउस है अब वह कह देंगे वक्फ बोर्ड वाले इसके पहले जो कानून चल रहा था वर्तमान में अगर सर्किट हाउस वक्फ बोर्ड का है। वक्फ बोर्ड का हिस्सा मान लिया जाता था, लेकिन अब जिला का कलेक्टर होगा उसके अगुवाई में जांच होगी। वक्फ की जमीन है तो तब तो वक्फ में होगी। उन्होंने कह दिया इससे दर्ज नही हो जाएगी।  इससे बहुत अच्छे फैसले कानून का पूरे देश का स्वागत कर रहा है। मैं बधाई दूंगा। जेडीयू के नेता सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर बोल्रे जाने दो सुप्रीम कोर्ट सबके लिए खुले हैं, जो अदालत जाना चाहता है जा सकता है।

वक्फ बोर्ड का बिल था कानून था उसमें कोई अपील करने का स्पेस नहीं था। इसमें तो स्पेस रखा गया है। इस बार कल लोकसभा से पास हुआ है। आज राज्यसभा से पास हो जाएगा ऐसा मेरा विश्वास है। असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर केशव मौर्य ने कहा कि इस समय मुस्लिम वोटो कों अपने अपने बैंक के रूप में इस्तेमाल करने की लड़ाई कांग्रेस सहित भाजपा विरोधी दलों के अंदर चल रही है। इसके कारण से सब मुसलमान को अपने का हितैषी दिखाना चाहते हैं। लेकिन मुसलमान का सही में कोई सच्चा हितैषी है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जों इनके जीवन के अंदर जो भयानक संकट के दौर से गुजर रहे थे। घर नहीं था पीने का पानी नहीं था खाने का अन्न नहीं था दवाई की व्यवस्था नहीं थी पढ़ाई की व्यवस्था नहीं थी वह सारी व्यवस्थाएं प्रदान करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेर्तुत्व वाली केंद्र सरकार व योगी आदित्यनाथ वाली प्रदेश सरकार अर्थात डबल इंजन की सरकार ने किया है।

BYTE- केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी CM यूपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!