PRIMES TV NEWS
Breaking News in Primes

मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रदाय केंद्र राजेन्द्रगाम में अच्छी गुणवत्ता वाली चावल एल आर टी करने का आदेश जारी किए

0 7

*मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रदाय केंद्र राजेन्द्रगाम में अच्छी गुणवत्ता वाली चावल एल आर टी करने का आदेश जारी किए*

 

पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फुन्देलाल सिह मार्को विधायक द्वारा राजेंद्रगाम वेयर हाउस का अवलोकन किया गया था जहा पर राम जानकी वेयरहाउस से गाड़ी नबर MP18H8288 जिसमें 750 बोरा वजन 363.05 क्विंटल चावल लोड होकर आया था। जिसे राजेंद्रग्राम वेयरहाउस में खाली कराया गया, तत्पश्चात फुदेंलाल सिंह मार्को (पुष्पराजगढ़ विधायक) अचानक मौके पर राजेंद्रग्राम वेयरहाउस भ्रमण करते हुए चावल का अवलोकन किया। जिसमें अत्यधिक ब्रोकन व अमानक स्तर का चावल आया था, जो पीडीएस में भुगतान योग नहीं है, इस गाड़ी का मौका पंचनामा बनाकर वापस करा दिया गया है। फुदेंलाल सिंह मार्को (पुष्पराजगढ़ विधायक) द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कहां की पुष्पराजगढ़ के आदिवासी जनता को अच्छी गुणवत्ता वाली चावल प्रदाय करने कि बात कही जिस पर मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रदाय केंद्र राजेन्द्रगाम में अच्छी गुणवत्ता वाली चावल एल आर टी करने का आदेश जारी किए जिसकी जानकारी पत्र जारी कर विधायक पुष्पराजगढ़ जी को सुचना प्रदान की गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!