बैतूल रेन्ज की चिखलार-खेड़ला बीट में अवैध कटाई छुपाने लगाई आग,दो दिन जलते रहा जंगल
डिप्टी ओर बीट गार्ड को नही जानकारी,अधिकारी बोले दिखवाते है
बैतूल रेन्ज की चिखलार-खेड़ला बीट में अवैध कटाई छुपाने लगाई आग,दो दिन जलते रहा जंगल
डिप्टी ओर बीट गार्ड को नही जानकारी,अधिकारी बोले दिखवाते है
बैतूल । जिला मुख्यालय की बैतूल रेंज की दो बीटों में हुई अवैध कटाई को छुपाने बड़े पैमाने पर जंगल मे आग लगा दी गई दो दिनों से लगी आग को बुझाया नही जा सका था सबसे बड़ी बात यह है कि दो दिनों से लगी यह आग हमलापुर डिपो के पास से साफ दिखाई दे रही थी लेकिन रेंज के ज़िम्मेदार डिप्टी रेंजर ओर नाकेदारो को भनक तक नही ।
सूत्र बताते हैं की बैतूल रेंज की खेड़ला-चिखलार बीट के जोड़ से आगे पनघट नाले से लगे जंगल मे लगभग 300 से ज़्यादा सागौन पेड़ो की बलि चढ़ा दी गई इस बात की भनक जब जिला मुख्यालय तक बाहर आने के बाद जिम्मेदारों ने ठूंठों को फाड़ कर आग के हवाले कर दिया जिससे अवैध कटाई छुपाई जा सके ।दो दिन से लालिया पहाड़ से लगी दिखाई दे रही है लेकिन ज़िम्मेदार आग बुझाने में इंटरेस्ट नही ले रहे है ।
इनका कहना है
आपके द्वारा मुझे बताया गया है मैं इसे दिखवाता हूँ
नवीन गर्ग
डीएफओ उत्तर वन मण्डल
बैतूल