खरगोन जिले में गणागौर माता का पर्व बढ़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब खान
प्रति वर्ष अनुसार निमाड़ में गणागौर माता का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इसी को लेकर आज मंगलवार को खरगोन शहर के रहीमपुरा में माता का पूजन कार्यक्रम किया गया गणागौर माता के पर्व पर सभी भाई बहन नये कपड़े पहनकर अपना यह पर्व बढ़े उत्साह उमंग के साथ मनाया जाता है नये जोडे ने इस वर्ष गणागौर माता की पुजा अर्चना करते हुए माता से आशीर्वाद प्राप्त किया महिला गिरजा पति गणेश निर्गुडे माता के पुजा अर्चना के समय उपस्थित भारती निर्गुडे बबलु सावले कड़वा मनागे आरवी काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे