PRIMES TV NEWS
Breaking News in Primes

महाराजा गुह्य राज निषाद की भव्य शोभायात्रा कल 2 अप्रैल चैत्र शुक्ल पंचमी को 

0 11

शिवरीनारायण

 

शिव कुमार शर्मा ब्लॉक रिपोर्टर शिवरीनारायण

 

महाराजा गुह्य राज निषाद की भव्य शोभायात्रा कल 2 अप्रैल चैत्र शुक्ल पंचमी को

 

ज्ञात हो कि भगवान श्री राम चंद्र जी के बाल सखा श्रृंगवेरपुर के महाराजा गुह्य राज निषाद जी का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को हुआ था पूरे भारत वर्ष में जहां जहां केवट निषाद समाज के लोग है समाजसेवी है अपने अपने स्तर पर समाज के आराध्य महाराजा गुह्य राज निषाद है जिनके जन्मोत्सव के पावन अवसर पर कसडोल विधानसभा अंतर्गत अमोदी गांव में महाराजा गुह्य राज निषाद की प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है

वही उत्तर प्रदेश के प्रभात निषाद महराज की नेतृत्व में ग्राम पंचायत अमोदी से शिवरीनारायण के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ो मोटरसाइकिल वाहन में शामिल होंगे महाराजा गुह्य राज निषाद की छायाचित्र सुसज्जित रथ में विराजमान रहेगी स्पेशल डीजे में धार्मिक गीतों के साथ अमोदी से धमलपुर ,हसुवा ,बरपाली ,गिधौरी ,होते हुए शबरी सेतु मार्ग से होते हुए शिवरीनारायण के पुल चौक, अंबेडकर चौक, बॉम्बे मार्केट,नटराज चौक ,शबरी चौक होते हुए होते हुए महानदी रामघाट किनारे स्थित श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान केवट मंदिर शिवरीनारायण पहुंचकर संपन्न होगा

जिसके आवश्यक तैयारी में केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के महासचिव रमेश चंद्र केवट , उत्तर प्रदेश के प्रभात महाराज, चिल्हाटी के प्रवेश निषाद,शिवरीनारायण के अजय केवट , उग्रेश्वर गोपाल केवट,गिधौरी के सरपंच देव प्रसाद गोलू केवट सहित अनेक समाजसेवी तैयारी में लगे हुए है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!