Breaking News in Primes

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की अभद्र टिप्पणी पर सपा महिला सभा का सड़क पर विरोध प्रदर्शन

0 7

News By -नितिन केसरवानी

कौशाम्बी में सड़क पर उतरीं सपा महिला सभा कार्यकर्ता भाजपा मुर्दाबाद के गूंजे नारे

कौशाम्बी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ बुधवार को कौशाम्बी में सपा महिला सभा का आक्रोश सड़कों पर नजर आया। समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के निर्देश पर सपा महिला सभा की अगुवाई में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की शुरुआत समाजवादी पार्टी कार्यालय मंझनपुर से हुई, जहां कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी शुरू की। ‘भाजपा सरकार मुर्दाबाद’, ‘योगी-मोदी मुर्दाबाद’ और ‘रेखा गुप्ता होश में आओ’ जैसे नारों के साथ महिलाएं मंझनपुर मुख्य चौराहे पर पहुंचीं और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगीं।

प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार से दो बड़ी मांगें रखीं—एक, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें और दूसरी, वे सार्वजनिक रूप से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से माफी मांगें।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गुस्से में आकर ‘दैनिक जागरण’’ नामक अखबार की एक प्रति को आग के हवाले कर दिया, जिसमें कथित तौर पर सपा के खिलाफ भ्रामक व अपमानजनक खबर छापने का आरोप है। प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर सरकारी वाहन में बैठा कर हिरासत मे लिया गया और उन्हें पार्टी कार्यालय वापस छोड़ दिया गया। सपा महिला सभा ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या किसी भी पदाधिकारी पर अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ, तो पार्टी इससे भी बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!