PRIMES TV NEWS
Breaking News in Primes

MP Transfer: IPS सचिन अतुलकर को जबलपुर रेंज IG का अतिरिक्त प्रभार

मध्यप्रदेश में सुबह सुबह एक आईपीएस को IG का अतिरिक्त प्रभार मिला 

0 191

MP Transfer: IPS सचिन अतुलकर को जबलपुर रेंज IG का अतिरिक्त प्रभार

 

मध्यप्रदेश में सुबह सुबह एक आईपीएस को IG का अतिरिक्त प्रभार मिला

 

भोपाल । कौन कहता है मध्य प्रदेश में शासन प्रशासन हो गया है जब ट्रांसफर की बारी आती है या किसी को प्रभाव देने का नंबर आता है उसे मामले में प्रदेश सबसे पहले नंबर पर आता है क्योंकि यहां कार्यालय खुलने से पहले ही ट्रांसफर आदेश दिखाई दिया जाता है परंतु लोगों को जब सुविधा की बात आती है तो 10 से शाम 6:00 बजे तक का ऑफिस समय बताया जाता है ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले के पुलिस महान अधीक्षक सचिन अतुलकर का आया है जहां पर उनको जबलपुर रेंज खाते प्रभार सौंप दिया गया है देखने वाली बात है कि इस रेंज में डिजिटल सिग्नेचर के साथ में आदेश सुबह 9:38 के आसपास जारी किया गया है तो आप समझ सकते हैं कि इतनी सुबह मंत्रालय पहुंचकर किसने पात्र बनाया और कैसे पत्र जारी किया ।

 

देखिए आदेश👇

 

जबकि अन्य मामले में देखा जाता है तो कार्रवाई के नाम पर शासन प्रशासन सिर्फ नियमों का हवाला देता है तो क्या किसी के ट्रांसफर या नियुक्ति अतिरिक्त प्रभार देने के लिए कोई नियम दिशा निर्देश नहीं होते हैं ।

 

और देखिए इस खबर को 👇

प्रवेश उत्सव कल से, कई निजी विद्यालयों की मान्यता पर संकट।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!