प्रवेश उत्सव कल से, कई निजी विद्यालयों की मान्यता पर संकट।
संशय में अभिभावक व छात्र, अधिकारियों ने छिपा रखी जानकारी?
प्रवेश उत्सव कल से, कई निजी विद्यालयों की मान्यता पर संकट।
संशय में अभिभावक व छात्र, अधिकारियों ने छिपा रखी जानकारी?
सीधी /मझौली
जनपद शिक्षा केंद्र मझौली अंतर्गत कई निजी विद्यालयों की मान्यता संकट में
घिरी हुई दिखाई दे रही हैं क्योंकि अधिकांश विद्यालय आरटीई के नियमों का फालों 20 –25% तक नहीं कर रही हैं। जिनमें से कुछ की मान्यता पिछले शिक्षा सत्र में ही रद्द कर दी गई थी लेकिन बाद में चाहे जिस विधि से विधि से मिली हो निरंतर संचालित रही इस वर्ष भी अधिकांश विद्यालयों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिनकी मान्यता संबंधी प्रक्रिया 31 मार्च तक पूर्ण किए जाने बताया गया था लेकिन अभी तक प्रशासनिक अस्तर से कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है की नवीनीकरण में किन विद्यालयों को मान्यता मिली है किसे नहीं।
जबकि कल 1 अप्रैल से शिक्षा सत्र 25 –26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर प्रारंभ करने के निर्देश जारी हो चुके हैं। मान्यता संबंधी स्थिति को लेकर
अभिभावक एवं -छात्र-छात्राओं में संशय बना हुआ है।
*इन विद्यालयों की मान्यता पर बना संशय*
मझौली जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत संचालित निजी विद्यालयों में विद्यासागर अकैडमी ताला, अंबिका पब्लिक स्कूल तिलवारी, विध्य दीपका अकाडमी नगर परिषद मझौली, विध्याचल पब्लिक स्कूल मझौली, इंडियन पब्लिक स्कूल ताला, श्वेता पब्लिक स्कूल छुही, कौटिल्य पब्लिक स्कूल पाड, गंगा पब्लिक स्कूल पथरौला, प्रतिभा शिशु पूर्व माध्यमिक विद्यालय गिजवार, प्रभा पूर्व विद्यालय मझौली,दियाडोल, जमुना नंबर दो आदि कई ऐसी विद्यालय है जिनकी मान्यता को लेकर अभिभावकों और छात्र-छात्राओं के बीच संशय बना हुआ है?
देखिए और इस खबर को 👇