Breaking News in Primes

गर्मी में बच्चों को राहत देने स्कूल समय में बदलाव की मांग  

शिक्षा मंत्री और कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों ने रखीं कई प्रमुख मांगें 

0 188

गर्मी में बच्चों को राहत देने स्कूल समय में बदलाव की मांग

शिक्षा मंत्री और कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों ने रखीं कई प्रमुख मांगें

 

फोटो-

बैतूल। भीषण गर्मी में बच्चों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को लेकर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने शिक्षा मंत्री के नाम पर अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि शाला संचालन का समय सुबह किया जाए ताकि बच्चों और शिक्षकों को तेज गर्मी से राहत मिल सके।

ज्ञापन में दूसरी प्रमुख मांग यह रखी गई कि जिन नवीन शिक्षकों की क्रमोन्नति के आदेश अब तक शेष हैं, उन्हें शीघ्र जारी किया जाए ताकि वे अपनी सेवाएं सुचारु रूप से दे सकें। इसके अलावा, लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा सत्र 2025-26 के लिए जारी शैक्षणिक कैलेंडर में शिक्षकों को केवल 1 मई से 31 मई तक 31 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया गया है, जिसे बढ़ाकर 15 जून 2025 तक किए जाने की मांग भी ज्ञापन में की गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सचिन राय, शिक्षक संघ से दिलीप गीते, भारतीय मजदूर संघ से पंजाब राव गायकवाड़, आदर्श शिक्षक संघ से राजेंद्र कटारे, शिक्षक महासंघ से नारायण नगदे, पुरानी पेंशन बहाली अभियान से रवि सरनेकर और अतुल आर्य, समग्र शिक्षक संघ से राजेंद्र प्रसाद साहू, मनीष, नितेश राठौर, अरविंद तिवारी, कृष्ण कुमार लोखंडे, संजय, मुकेश सरयाम, शंकर कहार, अनिल गोस्वामी, संदीप राठौर, अनूप चौधरी, गोकुल झरबडे, शैलेंद्र बिहारिया, भोजराव गुजरे, चंचल पांसे, धाडसे जी, मदन यादव, प्रवीण नरवरे, सुनील वागद्रे, दुर्गेश मालवीय, अनामिका वर्मा, शारदा खाकरे, अंजना टेकाम, दिनेश सोनारे, साहेबराव चिल्हाटे और आमला के कई अन्य शिक्षक शामिल रहे। शिक्षकों का कहना है कि बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को तत्काल निर्णय लेकर सुबह स्कूल संचालन, क्रमोन्नति आदेशों का शीघ्र निष्पादन और अवकाश अवधि में वृद्धि करनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!