ग्राम बालसमुद में ईदगाह पर हुई विशेष नमाज,देश में अमन चैन की दुआ मांगी
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
रमजान के रोजों के बाद सोमवार को ग्राम बालसमुद में भी मुस्लिम समाज ने ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। ईदगाह पर विशेष नमाज अदा करने के बाद सभी ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी वहीं घरों में मीठी सेवईयां खाईं,त्योहार को देखते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन,एसआई जितेंद्र कवचे सहित पुलिस जवान उपस्थित थे,इस दौरान ईदगाह मैदान पर सदर जावेद खान,पूर्व सदर आशिक हुसैन खान(फौजी),सादिक खान ठेकेदार,अज्जु खान,साहेब खान,अलताब खान,राबू खान सहित समाज के सभी लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी,