ब्लॉक रिपोर्टर
दिनेश साहू
मो 8871124987
माँ चित्रोत्तपला गंगा के तट में स्थित शबरीनारायण धाम में बड़े ही धूम धाम के साथ चैत्र नवरात्र एवं श्री रामचंद्र जी अवतरण के अवसर पर
प्रभु श्री रामचंद्र जी की शोभायात्रा नगर में सभी नगरवासियो ने निकाली जिसमे महाराष्ट्र के नागपुर से आये नवयुग धमाल एवं केवट समाज की झांकी निकाली गयी प्रभु श्रीराम की इस अनुपम शोभायात्रा में सभी नगरवासियो एवं सभी ग्रामवासियो द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्ण तरीके से मनाया गया