News By- नितिन / हिमांशु उपाध्याय
कौशाम्बी। जिलेभर में ईद-उल-फित्र का पवित्र त्योहार बड़े अकीदत और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर ईदगाहों और मस्जिदों की ओर रवाना हुए। जिले के प्रमुख ईदगाहों और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। नमाज के बाद सभी ने खुदा की बारगाह में दुआएं मांगी और अमन-चैन की प्रार्थना की। इसके बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया।
बच्चों में खासा उत्साह, ईदी और मिठाइयों का लुत्फ
ईद के इस खास मौके पर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नए कपड़ों में सजे बच्चों ने अपने परिवार के बड़ों से ईदी ली और खुशियां मनाईं। मिठाइयों और चॉकलेट्स का स्वाद लेकर बच्चों की खुशी दोगुनी हो गई। बाजारों में तरह-तरह की मिठाइयों, सिवईं, फल और अन्य खान-पान की चीजों की खरीदारी जोरों पर रही। कई जगहों पर बच्चों ने खिलौनों और गुब्बारों की दुकानों पर भीड़ लगाई और अपने लिए पसंदीदा चीजें खरीदीं।
बाजारों में रही चहल-पहल, प्रशासन रहा अलर्ट
ईद के मद्देनजर बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल देखी गई। कपड़ों, जूतों, इत्र और टोपी की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मिठाइयों और सिवईं की दुकानों पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। जिले के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया था, साथ ही ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस-प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था।
जिले के डीएम और एसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे भाईचारे और सौहार्द का संदेश दें और त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।
घरों में सजी सिवईं और पकवानों की महक
ईद की नमाज के बाद हर घर में खास पकवान बनाए गए। सिवईं, खजूर, फिरनी और शीर खुरमा जैसे पारंपरिक व्यंजनों की महक हर घर में फैली रही। लोगों ने अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी और स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया।
ईद सिर्फ एक त्योहार ही नहीं, बल्कि इंसानियत, प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाला दिन है। इस मौके पर हिंदू, सिख, ईसाई और अन्य समुदायों के लोगों ने भी अपने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी, जिससे कौशाम्बी में गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत झलक देखने को मिली।
सामाजिक संगठनों ने बांटी खुशियां
ईद के इस पावन अवसर पर कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने गरीबों व जरूरतमंदों के बीच मिठाइयां, नए कपड़े और राशन सामग्री वितरित की। कुछ संगठनों ने अनाथालय और वृद्धाश्रम जाकर वहां रहने वाले लोगों के साथ ईद की खुशियां साझा कीं। इस पहल को लोगों ने सराहा और कहा कि ईद का असली संदेश जरूरतमंदों की मदद करके उनकी खुशियों में शामिल होना है।
ईद पर उमड़ा उमंग, उल्लास और सौहार्द
कुल मिलाकर, कौशाम्बी में ईद-उल-फित्र का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया। हर ओर खुशियों की रौनक थी और सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर इसे धूमधाम से मनाया। प्रशासन की सतर्कता और जनता के सहयोग से जिले में त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी कौशाम्बी श्री मधुसूदन हुल्गी के साथ ईद की नमाज के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद में निरंतर भ्रमणशील रहकर सतर्क निगरानी करते हुए नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया । भ्रमण के दौरान धार्मिक स्थलों के आस पास चेकिंग कर ड्यूटी में लगे अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु संवेदनशील स्थानों पर लागतार ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई ।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा अपर जिलाधिकारी कौशाम्बी के साथ संवेदनशील स्थानों एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों व उपजिलाधिकारियों तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण करते हुए नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया ।