PRIMES TV NEWS
Breaking News in Primes

सियरमऊ में 2 अप्रैल सोमवार को निकलेगी भव्य चुनरी यात्रा, मां खेड़ापति के चरणों में अर्पित होगी श्रद्धा और विश्वास की चुनरी 

0 11

सियरमऊ में 2 अप्रैल सोमवार को निकलेगी भव्य चुनरी यात्रा, मां खेड़ापति के चरणों में अर्पित होगी श्रद्धा और विश्वास की चुनरी

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन। जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम सियरमऊ में इस वर्ष भी आस्था और श्रद्धा का महासंगम देखने को मिलेगा। चैत्र नवरात्रि की पावन तिथि पंचमी (2 अप्रैल) को पूरे गांव और क्षेत्र के श्रद्धालु मिलकर मां खेड़ापति सरकार के चरणों में भव्य चुनरी अर्पित करेंगे! हर साल की तरह इस बार भी यह धार्मिक आयोजन पूरे उत्साह और भक्ति-भाव के साथ किया जाएगा। चुनरी अर्पण से पहले पूरे गांव में विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सैकड़ों भक्तगण माता रानी के जयकारों के साथ सम्मिलित होंगे। गांव की सड़कों पर भक्ति संगीत की गूंज होगी, और श्रद्धालु माँ खेड़ापति के चरणों में अपनी आस्था अर्पित करेंगे! ग्राम सियरमऊ में पिछले 10 वर्षों से यह धार्मिक अनुष्ठान लगातार आयोजित किया जा रहा है। हर साल क्षेत्रवासियों की सामूहिक भागीदारी से मां खेड़ापति के प्रति अपार श्रद्धा प्रकट की जाती है। यह परंपरा न केवल गांव के धार्मिक विश्वास को मजबूत करती है, बल्कि पूरे क्षेत्र में एकता और भक्ति की मिसाल भी पेश करती है। “साईंराम समिति एवं समस्त ग्राम एवं क्षेत्रवासी सियरमऊ” ने सभी श्रद्धालुओं से भव्य चुनरी यात्रा में शामिल होने की अपील की है। इस आयोजन में भाग लेकर सभी भक्तजन मां खेड़ापति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और इस दिव्य परंपरा को और भी भव्य बना सकते हैं..!

 

आगे देखिए इस खबर को 👇

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!