PRIMES TV NEWS
Breaking News in Primes

MP NEWS कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने विभिन्न ग्राम पंचायतो में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणो की समस्याएं

0 66

MP NEWS कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने विभिन्न ग्राम पंचायतो में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणो की समस्याएं

 

आदेश का उल्लंघन करने पर ग्राम पंचायत रायपुर के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक को जारी किए नोटिस

 

कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम गुलाईमाल की आंगनवाड़ी सुपरवाइज़र एवं पी.इच.ई.के सब इंजीनियर को जारी किए नोटिस

 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने शुक्रवार को खालवा विकास खण्ड के ग्राम रायपुर, गुलाईमाल व धामा ग्राम पंचायतो में ग्रामीणो की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्यान्न, पेयजल,खाद एवं स्कूल जैसी गांव की मूलभूत सुविधाओ की समस्याओ के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्कूल में बच्चो को मिलने वाले खाद्यान्न विवरण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से सेम एवं मेम के बच्चो की जानकारी ली और कहा कि आंचल अभियान के अन्तर्गत सेम व मेम बच्चो को गांव के प्रबुद्ध जनो को गोद दिलाकर पोषण आहार जैसे कि दूध, गुड़ ,चना, प्रोटीन पाऊडर आदि उपलब्ध कराये, जिससे बच्चो के पोषण स्तर में सुधार आ सके।

कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता नें कहा कि गर्भवती महिलाओ, धात्री महिलाओ एवं युवतियों को उचित मूल्य दुकान से मिलने वाले चावल खिलाएं क्योकि इस चावल में आयरन की मात्रा ज्यादा होती है इससे खून की कमी दूर होती है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि घर में उपयोग में आ रहे नलो में टोंटी जरूर लगाए एवं पानी का सदुपयोग करें, पानी व्यर्थ न बहने दे।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम रायपुर मे ग्रामीणो से पेयजल समस्या के बारे मे जानकारी ली। उन्होने ग्राम के सचिव को 100 वॉल्व खरीदने के निर्देश दिए एवं कहा कि जो गरीब लोग है उन्हे वॉल्व दिए जांए और जो सम्पन्न लोग है उन्हे वॉल्व लगाने के लिए कहे। उन्होने पानी का दुरुपयोग करने वालो पर जुर्माना लगाने को कहा पूर्व मे जिन गांवो मे नल की टोटी नही है,वहां टोटियां लगवाने तथा पानी को व्यर्थ बहाने वालो पर जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए गए थे। सचिव व ग्राम रोजगार सहायक को इस आदेश का उल्लंघन करने पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम गुलाईमाल मे शिक्षा के स्तर की जांच करने के निर्देश बी.ई.ओ.को दिए।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम धामा मे चौपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. नागार्जुन बी. गौड़ा, एस.डी.एम.हरसूद पुरूषोत्तम कुमार, जनपद पंचायत सी.ई.ओ श्रीमति टीना पवार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!