Breaking News in Primes

जिले में सालों से जमे पटवारियों ने काली कमाई करके जुटाई लाखों करोड़ों रुपये की चल अचल संपत्तियां

0 19

जिले में सालों से जमे पटवारियों ने काली कमाई करके जुटाई लाखों करोड़ों रुपये की चल अचल संपत्तियां

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन। रायसेन जिले में सालों से जमे पटवारियों ने घोटालेबाजी करके और किसानों से अवैध चौथ वसूली कर लाखों करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्तियां जुटा ली है ।अगर उनके घरों में ईओ डब्ल्यू और ईडी का छापामार कार्यवाही की जाए तो भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर उजागर हो सकता है।

अगर पटवारियों की चल अचल संपत्तियों का जिक्र करें तो उनकी जिले में बरेली बेगमगंज सिलवानी गैरतगंज देवनगर रायसेन गोहरगंज आदि क्षेत्रों में जमीन प्लॉट और आलीशान मकान मिल जाएंगे। कुछ पटवारियों ने इन मकानों पर किराए पर दुकान भी चल रही हैं। इसके अलावा पटवारियों के पास लाखो करोड़ की जमीने भी है ।जिसे उनकी आय से छुपाया गया है । इसके अलावा आलीशान मकान का किराया भी लाखों करोड़ों रुपए हर महीने मिल रहा है । इसके अलावा करोड़ों रुपये की जमीनें महंगे कृषि यंत्र मोबाइल लैपटॉप और लग्जरी चार पहिया वाहन बाइक कहां से आईं उनके पास ?यह संपत्तियां पटवारियों की काली कमाई नहीं तो और… क्या है?कहां से इतनी संपत्तियां जुटाई हैं जो जांच पड़ताल का विषय है।कमोवेश कुछ ऐसे ही हालात महिला पटवारियों के बने हुए हैं।वह भी बिना भेंटपूजा के कलम नहीं चलातीं।

बताया जाता है कि इन पटवारी के राजधानी भोपाल में आलीशान मकान फ्लैट और बड़े शहरों में जमीन है जिले की तहसील कस्बों में भी जमीन प्लाट और दुकानें किराए पर चल रही हैं।

नवभारत टाइम्स खबरें लगातार

नोट:अगले अंक 02 में पटवारियों के नामों और पदस्थापना का खुलासा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!