Breaking News in Primes

संस्कृत विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला& दस्तावेजों से हटेगा ‘इंडिया’ शब्द , अब हर जगह लिखा होगा ‘भारत’

0 4

संस्कृत-विश्वविद्यालय-का-बड़ा-फैसला-दस्तावेजों-से-हटेगा-‘इंडिया’-शब्द-,-अब-हर-जगह-लिखा-होगा-‘भारत’

उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के ऑफिशियल दस्तावेजों पर ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द लिखा जाएगा। ऐसा करने वाला यह प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है। अब विश्वविद्यालय की वेबसाइट, विद्यार्थियों की कॉपी और कैलेंडर सहित सभी जगह भारत लिखा होगा। संस्कृत विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय होगा जो अपने आधिकारिक दस्तावेजों में भारत शब्द का प्रयोग करेगा। महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक कुलगुरु की अध्यक्षता में की गई थी। दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कार्यपरिषद सदस्य गौरव धाकड़ ने विश्वविद्यालय में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द का उपयोग करने का प्रस्ताव रखा गया था जिसके बाद इस प्रस्ताव को सभी लोगों ने मंजूर कर दिया है।

क्या लिया गया फैसला
महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक के बाद गौरव धाकड़ ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री उन नामों को प्रचलन में लाने का प्रयास कर रहे हैं जो देश की संस्कृति और पहचान से जुड़े हुए हैं। इसी दिशा में विश्वविद्यालय में भी ‘भारत’ शब्द को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है।

31 मार्च को होगा दीक्षांत समारोह
महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह 31 मार्च को होगा। दीक्षांत समारोह कालिदास संस्कृत अकादमी के संकुल हॉल में आयोजित होगा। इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई है। दीक्षांत समारोह में शोधार्थियों और छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में यह भी तय किया गया कि अगली बैठक में वित्तीय वर्ष के आय-व्यय पत्रक प्रस्तुत किए जाएंगे।

बीच में उठा था मुद्दा
बता दें कि इंडिया की जगह भारत करने का मामला बीच में सामने आया था। इसको लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के पोस्ट और कमेंट भी किए गए था। हालांकि समय-समय पर इसको लेकर अलग-अलग संगठनों के द्वारा मांग उठती रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!