Breaking News in Primes

नशे में धुत महिला ने किया हंगामा, आरोपी को छुड़ाने पहुंची थी थाना परिसर

0 933

विजयनगर थाने में नशे में धुत महिला ने किया हंगामा, आरोपी को छुड़ाने पहुंची थी थाना परिसर

इंदौर: विजयनगर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां एक महिला नशे की हालत में थाने पहुंची और जमकर हंगामा किया। महिला एक आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने आई थी, लेकिन नशे में होने के कारण उसने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की और माहौल तनावपूर्ण कर दिया।

 

क्या है पूरा मामला?

 

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर विजयनगर थाने लाया गया था। जब इसकी जानकारी आरोपी की परिचित महिला को मिली, तो वह उसे छुड़ाने के लिए थाने पहुंची। हालांकि, महिला नशे में धुत थी और उसने पुलिसकर्मियों से बहस शुरू कर दी।

 

थाने में किया जमकर हंगामा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने न सिर्फ पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने की कोशिश की, बल्कि अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने महिला को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह थाने में ही हंगामा करने लगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!