Breaking News in Primes

मौसम: अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री पर पहुंचा गर्मी ने तपाया

0 9

मौसम: अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री पर पहुंचा गर्मी ने तपाया

 

लो प्रेशर जोन से बिगड़ा मौसम दिन में छाए बादल बारिश के बने आसार

 

रायसेन।लो प्रेशर जोन बनने से मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में मौसम के मिजाज बिगड़ गए हैं। शनिवार रविवार को दिनभर धूप-छांव की स्थिति बनती रही।वही अब आगामी दिनों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक बारिश हुई तो इससे फायदा कम लेकिन खेत में पककर खड़ी और कटी पड़ी गेहूं चना फसल को नुकसान होगा। इससे किसान चिंतित हैं। मौसम बदलने से तापमान में लगातार इजाफा जारी है। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सत्येंद्रसिंह तोमर ने बताया कि शनिवार रविवार को न्यूनतम तापमान 15.7 और अधिकतम 38.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ है। उत्तर-पश्चिम से 13 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। दिन के तापमान में बढ़त होने से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा।

समय से पहले आ गया बदलाव

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर तोमर ने बताया कि आगामी दिनों में मौसम बदलने का था।लेकिन पूरे देश में होली जलने के कारण लो प्रेशर जोन की स्थिति बनने से समय से पहले ऐसा हो गया है। जिसका असर आसमान में बादल छाए रहने से दिखने लगा है। यह आगे जाकर बारिश में बदल सकता है। हालांकि बारिश कितनी क्या होगी उसका कहना मुश्किल है।

तेज हुई सामान की बिक्री

गर्मी का मौसम दस्तक देते ही इससे निजात दिलाने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान कूलर पंखे एसी फ्रीज की बिक्री तेज हो गई है। अभी देखे तो इनका ही सबसे अधिक दुकान से उठाव हो रहा है। दिन और रात में लगातार इन सभी सामान के चलने से बिजली की खपत भी बढ़ती जा रही है। हम आपको यह बता दे कि हर साल मार्च से शुरू हुई गर्मी अप्रेल मई के साथ ही जून में भी अपने तीखे तेवर दिखाती है।लो प्रेशर जोन की स्थिति बनने से और आसमान पर लगातार बादल छाए रहने से बूंदाबांदी की बौछारें पड़ने आसार बन सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!