Breaking News in Primes

बोर्ड परीक्षा:एक्सीलेंस स्कूल में कॉपियों की शुरू हुई जांच भोपाल से की जा रही ऑनलाइन निगरानी

पहले चरण में 4 बंडल कॉपियां आईं उसी दिन फीड किए जा रहे नंबर

0 11

बोर्ड परीक्षा:एक्सीलेंस स्कूल में कॉपियों की शुरू हुई जांच भोपाल से की जा रही ऑनलाइन निगरानी

 

पहले चरण में 4 बंडल कॉपियां आईं उसी दिन फीड किए जा रहे नंबर

 

0 और 90 से अधिक अंकों की होगी जांच।

 

रायसेन।शासकीय एक्सीलेंस स्कूल पाटनदेव रायसेन में पिछले तीन दिनों से एमपी बोर्ड दसवीं बारहवीं की कापियां जांचने का कार्य शुरू हो चुका है।

स्कूल की प्राचार्या स्वाति चौहान ने बताया कि जिन बच्चों के 0 अंक आएंगे या फिर 90 से अधिक अंक आएंगे उनकी उत्तर पुस्तिकाओं को मुख्य परीक्षक जांचेंगे। इसके साथ ही मूल्यांकन अधिकारी भी इन पुस्तिकाओं की जांच करेंगे। वहीं जिनमें बच्चे कम अंक से अनुत्तीर्ण होंगे उन उत्तर पुस्तिकाओं की भी जांच की जाएगी। उनका कहना था कि मूल्यांकन में किसी प्रकार का दोष न रहे और किसी बच्चे के साथ अन्याय न हो इसके लिए यह व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि फिलहाल उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शिक्षक कम संख्या में आ रहे हैं।जिससे समय पर कापियों की जांच शुरू नहीं हो पाएगा।

रिजल्ट बनाने की तैयारियां शुरू

बोर्ड परीक्षाओं के समापन के साथ ही रिजल्ट की तैयारियां शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय पर एक्सीलेंस स्कूल पाटनदेव रायसेन में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कॉपियों की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही रिजल्ट घोषित करने के लिए प्रतिदिन कॉपियों की जांच के बाद ऑनलाइन नंबर भी सीधे मार्कशीट पर दर्ज किए जा रहे है।

बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच का काम एक्सीलेंस स्कूलरायसेन में शुरू हो गया है। मूल्यांकन अधिकारी एवं एक्सीलेंस प्राचार्य स्वाति चौहान ने बताया कि पहले चरण में 10वीं की हिंदी और व्यावसायिक विषय की तथा 12वीं की हिंदी और अंग्रेजी विषय की कॉपियों की जांच की जा रही है। यहां पर कक्षा 10वीं की हिंदी विषय की 15 हजार व्यवसायिक की 3 हजार कक्षा 12वीं में हिंदी की 13 हजार एवं अंग्रेजी की 11570 कॉपियां जांचने के लिए भेजी गई है।

शिक्षक कापियों की जांच में जुटे

मूल्यांकन अधिकारी चौहान मैडम ने बताया कि 13 मार्च से मूल्यांकन शुरू हो गया था और होली का अवकाश था। अब बिना किसी अवकाश के मूल्यांकन किया जाएगा। उनका कहना था कि इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!