रायसेन के युवा ऊर्जावान नेता शुभम उपाध्याय बने स्वच्छता युवा ब्रांड एंबेसडर
जनप्रतिनिधियों लोगों ने दी बधाई।
रायसेन के युवा ऊर्जावान नेता शुभम उपाध्याय बने स्वच्छता युवा ब्रांड एंबेसडर
जनप्रतिनिधियों लोगों ने दी बधाई।
रायसेन | नगर पालिका परिषद
रायसेन की स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगरपालिका परिषद रायसेन ने युवा ऊर्जावान छात्र नेता शुभम उपाध्याय को ‘स्वच्छता युवा ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दिशा-निर्देशों के तहत की गई है।
शहर की साफ सफाई व्यवस्था में निभाएंगे अहम भूमिका
युवा नेता शुभम उपाध्याय को इस पद के तहत रायसेन नगर में स्वच्छता जागरूकता अभियान को गति देने आम नागरिकों को जागरूक करने और स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों को प्रभावी रूप से प्रचारित करने की जिम्मेदारी दी गई है। वे आई.ई.सी. (सूचना शिक्षा एवं संचार)गतिविधियों के तहत घर-घर जाकर नागरिकों से स्वच्छता फीडबैक प्राप्त करेंगे और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।
रायसेन की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने में मिलेगी मदद
नगरपालिका परिषद रायसेन ने इस महत्वपूर्ण पहल को शहर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने इस नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा करते हुए शुभम उपाध्याय को संपूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया है।
शहर में खुशी का माहौल
इस खबर के बाद नगरवासियों में उत्साह जोश का माहौल है। नागरिकों को उम्मीद है कि शुभम उपाध्याय के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान 2025 को एक नई दिशा मिलेगी और रायसेन को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता रैंकिंग में ऊंचा स्थान प्राप्त हो. स्वच्छ रायसेन सुंदर रायसेन अभियान को सफल बनाने के लिए यह कदम शहर के लिए एक प्रेरणादायक पहल साबित होगा!इनकी नियुक्ति पर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण मंत्री शिवराज सिंह चौहान,भाजपा विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी,नपाध्यक्ष सविता जमना सेन नपा सीएमओ सुरेखा जाटव,बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा सुनील चतुर्वेदी,युवा नेता विकास शर्मा आदित्य शर्मा वरुण खत्री,राजेन्द्र दुबे सोमवारा आदि ने खुशी का इजहार करते हुए हार्दिक बधाई दी है।